Vaathi Trailer Released: धनुष (Dhanush) की फिल्म 'वाथी' (Vaathi) की लंबे समय से चर्चा में थी. इस फिल्म का फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक बार फिर से अभिनेता का जबरदस्त अभिनय और एक्शन अवतार आपके होश उड़ा देगा. तेलुगू-तमिल भाषा में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में धनु शिक्षा माफिया से जंग लड़ते दिखाई दे रहे हैं. वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फॉर्च्यून फोर सिनेमा के सहयोग से सितारा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है. 


वाथी का दमदार ट्रेलर रिलीज


'वाथी' के ट्रेलर में खुलासा हो गया है कि फिल्म में धनुष बाला नाम के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में एक्टर शिक्षक माफियाओं के खिलाफ जंग लड़के दिखाई देंगे. फिल्म में धनुष के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर संयुक्ता मेनन नजर आएंगी. धनुष की तरह फिल्म में वो भी एक टीजर की भूमिका प्ले करेंगी. दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्म में देखने को मिलेगी. 



शिक्षा माफिया संग दिखेगी धनुष की जंग


फिल्म में धनुष के दमदार डायलॉग आपको सुनने में मिलेंगे जिसकी झलक आपको 'वाथी' के ट्रेलर में देखने को मिल गई होगी. धनुष एक जूनियर लेक्चरर की भूमिका में अच्छी तरह से फिट बैठते हैं. धनुष का किरदार फिल्म में काफी गंभीर होने वाला है. संयुक्ता मेनन के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार लग रही है. फिल्म में समुथिरकानी का नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा. हाइपर आदि 'वाथी' में कॉमेडी का डोज देते नजर आएंगे.


इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा निर्देशक वेंकी एटलुरी को कहां से मिली, उन्होंने हाल ही में इसका जिक्र करते हुए बताया था कि उनके बचपन की घटनाओं ने उन्हें ये फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया. 'मैंने 1998 के आसपास 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उस समय प्राइवेट स्कूल काफी फल-फूल रहे थे और धीरे-धीरे वो सरकारी स्कूलों पर कब्जा कर रहे थे. ये तब एक बड़ा मुद्दा बन गया था और यहां तक कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार को इसमें दखल देना पड़ा था. इनमें से कुछ घटनाओं ने मुझे वाथी बनाने के लिए प्रेरित किया.'


धनुष और संयुक्ता मेनन की फिल्म 'वाथी' (Vaathi) 17 फरवरी को दुनिया भर में तेलुगु और तमिल भाषाओं रिलीज होगी. धनुष के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Sidharth Malhotra की एक्स गर्लफ्रेंड Alia Bhatt ने न्यूली वेड कपल को दी शादी की बधाई, कियारा ने इस तरह किया रिएक्ट