Namrata Shirodkar Throwback Viral On Internet: मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) 1993 मिस यूनिवर्स का ताज हार गई थीं. पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस रहीं नम्रता आज महेश बाबू के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं लेकिन फिलहाल उनका एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 1993 मिस यूनिवर्स कॉन्सर्ट के दौरान का है. वीडियो में नम्रता के जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी निराश कर दिया है और उनका कहना है कि नम्रता अपने नासमझ जवाब के चलते ही मिस यूनिवर्स का खिताब हार गई थीं. 


क्या इस वजह से नम्रता हार गई थीं मिस यूनिवर्स का खिताब


नम्रता शिरोडकर का ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्लिप में, नम्रता भारी झुमके के साथ एक गोल्डन गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इसी वीडियो में एक्ट्रेस ब्यूटी पेजेंट के सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं. लोगों की इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया आ रही है इस पर आगे बात करेंगे लेकिन उससे पहले नम्रता से यहां सवाल क्या किया गया और उस पर उन्होंने अपना जवाब क्या दिया ये बताते हैं. 



मिस इंडिया रह चुकी हैं नम्रता शिरोडकर


नम्रता शिरोडकर से पूछा गया कि क्या वो हमेशा के लिए जीना चाहेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि वो हमेशा के लिए नहीं जीना चाहेंगी क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी हमेशा के लिए नहीं जी सकता. जज उनके इस जवाब से प्रभावित नहीं हुए, और वो मिस यूनिवर्स 1993 में छठे स्थान पर रहीं. 


अब यूजर्स इस वीडियो में नम्रता के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'मुझे उनका जवाब पसंद नहीं आया. ये एक काल्पनिक सवाल था और उन्होंने कहा कि ये संभव नहीं है. जैसे, क्या?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो नम्रता शिरोडकर का जनता के सामने अपनी मूर्खता दिखाने का इतिहास रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वो एक सभ्य जवाब लेकर आएंगी.'


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan- रेखा की पहली फिल्म कभी नहीं हुई रिलीज, 'दो अनजाने' से पहले की थी साइन