तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री आज रहेगी बंद, नहीं होगी कोई शूटिंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Krishna Ghattamaneni: दिग्गज एक्टर कृष्णा के सम्मान में आज तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री एक दिन के लिए बंद रहेगी यानी कोई शूटिंग नहीं होगी. बता दें कि सुपरस्टार कृष्णा का मंगलवार तड़के निधन हो गया था.
Krishna Ghattamaneni Death: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने सुपरस्टार कृष्णा के निधन के साथ ही इतिहास के अपने सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को खो दिया है. दिग्गज एक्टर का 14 नवंबर को 80 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. कृष्णा के निधन से उनके परिवार सहित फैंस भी काफी गमगीन हैं. वहीं इन सबके बीच तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने लीजेंड एक्टर के सम्मान में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को बुधवार, 16 नवंबर को बंद रखने का एलान किया है.
प्रेस रिलीज जारी कर इंडस्ट्री बंद रहने क घोषणा की गई
तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस फैसले की घोषणा की है. प्रेस रिलीज के मुताबिक तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने फैसला लिया है कि सुपरस्टार कृष्णा के सम्मान में 16 नवंबर को एक दिन के लिए इंडस्ट्री बंद रहेगी.
Telugu film industry will remain closed tomorrow as a mark of respect to Superstar #KrishnaGaru@tfpcin #SSKLivesOn #RIPSuperStarKrishna pic.twitter.com/vS4Go4qaB0
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 15, 2022
सुपरस्टार कृष्णा का अंतिम संस्कार
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार कृष्णा के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में रखा जाना था, ताकि फैंस दिवंगत सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दे सकें. हालांकि अब खबर आ रही है कि इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. ट्रैफिक प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए, कृष्ण गरु के पार्थिव शरीर को उनके नानकरामगुडा स्थित आवास पर रखा जाएगा. सुपरस्टार कृष्णा का अंतिम संस्कार 16 नवंबर को महाप्रस्थानम में किया जाएगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशानुसार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किये गए थे कृष्णा
बता दें कि घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति, जिन्हें कृष्ण के नाम से जाना जाता था वे 70 और 80 के दशक में सबसे बड़े और बैंकेबल स्टार्स में से एक थे. लगभग पांच दशकों के करियर में एक्टर ने 350 से ज्यादा फिल्मों में कई रोल निभाए थे और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. अभिनय और फिल्मों के निर्माण के अलावा, कृष्णा नई तकनीकों और शैलियों जैसे कि सिनेमैस्कोप, 70 एमएम फिल्म और अन्य को पेश करने में भी एक ट्रेंडसेटर थे. तेलुगु सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: -लेदर जैकेट, मेसी हेयर.... मुंबई एयरपोर्ट पर कूल लुक में स्पॉट हुए Shah Rukh Khan, सिक्योरिटी से घिरे नजर आए 'पठान'