RRR Hindi OTT Release Date: टीवी से बॉलीवुड और अब साउथ सिनेमा में भी अपने पैर जमा चुकीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और मलयालम सिनेमा के नामचीन अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की फिल्म 'सीता रामम' (Sita Ramam) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. तमिल, तेलुगू और मलयालम के शानदार रिस्पॉस के बाद मेकर्स ने फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया. जिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में मिस कर दिया है वो अब ओटीटी पर इसे देखने के लिए तैयार हो जाएं.
सीता रामम ओटीटी रिलीज
बता दें, राघवपुडी द्वारा निर्देशित 'सीता रामम' डिज्नी+ हॉटस्टार पर 18 नवंबर को हिंदी में स्ट्रीम होने जा रही है. 'सीता रामम' एक क्लासिक लव स्टोरी है. इस फिल्म की कहानी 60 और 70 के दशक पर आधारित है. 'सीता रामम' की कहानी युद्ध के बैकग्राउंड पर है. दुलकर सलमान का किरदार राम फिल्म में एक अनाथ सैनिक का है, जो देश की सेवा करता है. वहीं फिल्म में सीता राम की प्रेम कहानी भी देखने को मिल रही है. फिल्म में रश्मिका मंदाना आफरीन नाम की लड़की के किरदार में नजर आई हैं. 2 सितंबर को हिंदी पट्टी दर्शकों के लिए ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.
मृणाल ठाकुर-दुलकर सलमान की दिखेगी लव स्टोरी
आपको बता दें, मलयालम सिनेमा के नामचीन अभिनेता दुलकर सलमान की ये दूसरी तेलुगू फिल्म है. वहीं मराठी और हिंदी सिनेमा की काबिल अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया है. इस फिल्म के लिए मृणाल ने अपनी भाषा पर खूब काम किया था.
फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के अलावा सुमंत, गौतम मेनन, थारुन भास्कर और प्रकाश राज अहम रोल में हैं. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
ये भी पढ़ें:
Jhalak Dikhhla Jaa 10: मनीष पॉल के बाद अब करण जौहर की ‘झलक’ से हुई छुट्टी! ये फेमस सेलेब लेंगे जगह