Eagle Box Office Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी रवि तेजा की ईगल, लाखों में सिमटी कमाई, जानें 9वें दिन का कलेक्शन
Eagle Box Office Day 9: रवि तेजा की फिल्म ईगल को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ने लगी. तो आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन पर कितना बिजनेस किया.
Eagle Box Office Day 9: साउथ स्टार रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. 9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ने 6.2 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था. लेकिन अब धीरे-धीरे कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ने लगी है. दर्शकों की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी इसके हिट होने की कोई गारंटी नहीं है. तो आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन पर कितना बिजनेस किया..
बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी रवि तेजा की ईगल
बता दें कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा की 'ईगल' का सामना सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' से हुआ था. लेकिन कमाई के मामले में रवि तेजा की फिल्म 'लाल सलाम' से काफी आगे है. कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में ये फिल्म पहल हफ्ते काफी सक्सेसफुल रही. दर्शकों की तरह से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है. जी हां, ईगल के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं अब फिल्म के 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने रिलीज के 9वें दिन महज 52 लाख की कमाई की है.
- इसके बाद 'लाल सलाम' का 9 दिनों का कुल कलेक्शन 22.74 करोड़ रुपये हुआ है.
फिल्म के कलेक्शन में भले ही गिरावट देखने को मिल रहा है. लेकिन बावजूद इसके 'ईगल' बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'लाल सलाम' से कई आगे हैं. बता दें कि 'लाल सलाम' का 9 दिनों में सिर्फ 15.7 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. जबकी रजनीकांत की फिल्म को 'ईगल' से ज्याद स्क्रीन्स मिले हैं. ईगल को सिर्फ हिंदी और तेलुगु में ही रिलीज किया गया है और 'लाल सलाम' पांच भाषाओं तमिल, तेलूगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज हुई है.
फिल्म की कहानी
कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवि तेजा के अलावा काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन, विनय राय, नवदीप और मधु भी अहम किरदारों में हैं. कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में बनी इस की काफी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की हातो है, जो गैर-कानूनी हथियारों को खत्म करने के मिशन पर निकलता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस बोलीं- ऐसे मौत के मुंह से बच निकलीं