Vijay Devarakonda से ED ने 9 घंटे से ज्यादा की पूछताछ, एक्टर ने कहा- 'ये फैंस के लव का साइड इफेक्ट है'
Vijay Devarakonda: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा से हैदराबाद में ईडी ने उनकी फिल्म 'लाइगर' के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित जांच के सिलसिले में पूछताछ की. एक्टर ने इसे एक एक्सपीरियंस बताया.
Vijay Devarakonda Questioning By ED: टॉलीवुड एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए थे. एक्टर से उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'लाइगर' के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्टर) जांच के सिलसिले में हैदराबाद में ED ने पूछताछ की थी.अभिनेता से हैदराबाद में 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. बता दें कि ED मल्टीलिंगुअल फिल्म 'लाइगर' के संबंध में कथित भुगतान और धन के सोर्सिंग की जांच कर रहा है
पूछताछ को देवरकोंडा ने फैंस के लव का साइडइफेक्ट कहा
पूछताछ के तुरंत बाद, देवरकोंडा ने दावा किया कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. एक्टर ने इंटेरोगेशन को अपने फैंस के लव का “साइड इफेक्ट्स” और “प्रॉब्लम कहा”. उन्होंने कहा, "आप सभी जो प्यार और स्नेह देते हैं, उसके कारण कुछ समस्याएं और दुष्प्रभाव होंगे. लेकिन यह एक एक्सपीरियंस है और यह लाइफ है. जब मुझे बुलाया गया तो मैंने अपनी ड्यूटी निभाई. मैंने सवालों के जवाब दिए हैं." जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्हें फिर से बुलाया जाएगा, तो उन्होंने "नहीं" में जवाब दिया.
By getting popularity, there will be few troubles and side effects. It is an experience, it's life. I did my duty when I was called, I came and answered the questions. They did not call me again: Actor Vijay Deverakonda
— ANI (@ANI) November 30, 2022
ED questioned Actor Vijay Devarakonda for more than 9 hours https://t.co/Os2EAm5iqP pic.twitter.com/RTBbHLpUxN
फिल्म के डायरेक्टर से भी हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से 'लाइगर' फिल्म इंवेस्टर्स में फंड को लेकर काफी संशय बना हुआ है. ईडी ने इसके डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और उनकी बिजनेस पार्टनर चार्मी कौर से हाल ही में तकरीबन 12 घंटे तक पूछताछ भी की थी.
‘लाइगर' बाक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी
'लाइगर' एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे मुख्य तौर पर यूएस (लास वेगास) में 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में शूट किया गया था. फिल्म में पूर्व-विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को भी शामिल किया गया था. हालांकि, फिल्म रिलीज होने पर बुरी तरह असफल रही. पैन-इंडिया फिल्म के रूप में रिलीज होने के बावजूद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'लाइगर' थिएटर रन पर अपने बजट से आधा ही वसूल कर पाई.
कांग्रेस नेता की शिकायत पर ED ने शुरू की है जांच
कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने फिल्म में संदिग्ध तरीकों से इंवेस्ट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की. बक्का जुडसन ने शिकायत में कहा था कि की कई पॉलिटिशियन ने भी ‘लाइगर' में पैसा लगाया था. उन्होंने ये भी दावा किया था कि इंवेस्टर्स को अपने काले धन को सफेद करने का यह सबसे आसान तरीका लगा था. वहीं जांच एजेंसी को शक है कि कई कंपनियों ने फिल्म मेकर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. फिलहाल ईडी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा