Kantara की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच मेकर्स पर लगा गाने की चोरी का आरोप, कानूनी पचड़े में पड़ सकती है फिल्म
Kantara Controversy : एक तरह जहां 'कांतारा' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है तो वहीं इस फिल्म को लेकर एक विवाद भी सामने आ गया है.
![Kantara की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच मेकर्स पर लगा गाने की चोरी का आरोप, कानूनी पचड़े में पड़ सकती है फिल्म famous music band accused the Kantara movie of plagiarism Kantara की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच मेकर्स पर लगा गाने की चोरी का आरोप, कानूनी पचड़े में पड़ सकती है फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/3ad3d9c300f3ef0e1548dd7ceb37cf031666693089049431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kantara Accused Of Plagiarism : ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की अपार सफलता के साथ इससे जुड़ा एक विवाद सामने आ गया है. केरल के एक फेमस म्यूजिक बैंड थैक्कूड़ाम ब्रिज ने 'कांतारा' के मकर्स पर सॉन्ग चोरी का आरोप लगाया है. म्यूजिक बैंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर ये दावा किया है कि फिल्म का फेमस वराह रूपम गाने और उनके नवरसम गाने में काफी समानताएं हैं.
मेकर्स पर लगा गाने की चोरी का आरोप :
सोमवार को थैक्कूड़ाम ब्रिज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर गाना चोरी के लिए 'कांतारा' के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. अपने पोस्ट में, बैंड ने लिखा है कि टीम ने कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया है. थैक्कूड़ाम ब्रिज ने नवरसम और वराह रूपम का एक कोलाज पोस्टर साझा किया और बयान में लिखा है, 'मैं हमारे सहयोगियों को ये स्पष्ट कर देना चाहते हूं हमारे नवररम और वराह रूपम के ऑडियो के बीच कई समानताएं हैं, जो कि कॉपीराइट कानूनों का सीधा उल्लंघन कर रहा है, जोकि साहित्यिक चोरी है. इसलिए हम इसे क्रिएट करने वाली टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.'
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर कांतारा रच रही है इतिहास :
म्यूजिक कंपनी ने जानकारी देते हुए आगे लिखा है, 'इस कंटेंट पर हमारे राइट्स की ओर से कोई परमिशन नहीं दी गई है और फिल्म की क्रिएटिव टीम ने इसे ओरिजनल गाने के रूप में प्रचारित किया है. हम अपने सभी श्रोताओं से इसके लिए समर्थन का अनुरोध करते हैं. हम अपने सभी कलाकारों से भी आग्रह करते हैं कि वो म्यूजिक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी आवाज़ उठाएं.'
'कांतारा' (Kantara) के सॉन्ग वराह रूपम में साई विग्नेश ने अपनी आवाज दी है और बी अजनीश लोकनाथ ने इसे कंपोज किया है. कन्नड़ भाषा में बनी ये फिल्म सबसे पहले 30 सितंबर, 2022 को कन्नड़ में रिलीज हुई थी, जहां फिल्म में अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. इसके बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया.
ये भी पढ़ें:
Anupam Kher ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें शेयर कर लिखा ये खास मैसेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)