Kantara की कमाई देख फैन ने ऋषभ शेट्टी से पूछा कन्नड़ सिनेमा छोड़ने पर सवाल, डायरेक्टर ने दिया मजेदार जवाब
Rishab Shetty On leaving Kannada Cinema: कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' इन दिनों पूरे देश में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. तेलुगु, तमिल के अलावा हिंदी डब में भी फिल्म की कमाई ने तूफान ला दिया है.
Kantara Director On leaving Kannada Cinema: इन दिनों टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड दर्शकों तक पर पैन इंडिया फिल्मों का ही बोलबाला है. KGF और पुष्पा के बाद हाल में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) को हिंदी दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. हिंदी डब के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है, फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की कांतारा सिनेमा की सुपरहिट फिल्म साबित हो रही है.
ऋषभ शेट्टी को मिला तेलुगु सिनेमा से ऑफर
कांतारा की अपार सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ग्लोबल स्टार बन गए हैं. कन्नड़ में ही नहीं बल्कि ऋषभ शेट्टी की दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में भी मांग उठ रही है. हाल में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने भी कांतारा डायरेक्टर को एक फिल्म ऑफर की है. इस बीच ऋषभ शेट्टी ने एक फैन ने जबरदस्त सवाल पूछ लिया. ट्विटर पर ऋषभ शेट्टी को तेलुगु सिनेमा से ऑफर मिलते ही एक फैन ने डायरेक्टर सवाल पूछा किया क्या ऋषभ शेट्टी अन्य फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए कन्नड़ सिनेमा छोड़ देंगे?
सवाल पर ऋषभ शेट्टी ने दिखाई फुर्ति
फैन के इस सवाल पर कांतारा डायरेक्टर ने तुरंत जवाब दिया. फैन को जवाब देते हुए ऋषभ ने कन्नड़ में ट्वीट करते हुए कहा कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगे.
ಚಾನ್ಸೇ ಇಲ್ಲ,ನೋ ವೇ ☺️
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 19, 2022
KGF 1 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कांतारा
बता दें कि, रीजनल भाषा में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा बंपर कमाई करके केजीएफ पार्ट 1 का भी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. कांतारा ने साउथ सुपरस्टार किच्छा सुदीप की हालिया रिलीज फिल्म विक्रांत रोना के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. कांतारा ने अब तक वर्ल्डवाइड लगभग 170 करोड़ रुपये की कमाई की है. पोन्नियिन सेलवन 1 जैसी मल्टी स्टार बड़े बजट की फिल्म से टक्कर लेते हुए कांतारा बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और तमिल डब में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ट्रेंड पंडितों का मानना है कि ये फिल्म केजीएफ पार्ट 1 के रिकॉर्ड तोड़ आगे निकल सकती है. फिल्म के हिंदी डब की कमाई की बात करें तो छठे दिन फिल्म ने 1.95 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- 'कांतारा' की कमाई ने फिर पकड़ी रफ्तार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बज रहा डंका