SS Rajamouli Win Best Director Award At NFCC: भारत के टॉप निर्देशकों में से एक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्कल अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया है. राजामौली को ये अवार्ड उनकी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के लिए दिया गया है. इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी खूब धमाल मचाया है. राजामौली का ये अवार्ड ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस में उन्हें काफी फायदा देगा.
राजामौली को मिला अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' इस साल की बंपर हिट साबित हुई. फिल्म की बंपर कमाई और दुनियाभर में इसकी सफलता को देखते हुए इसे ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भेजने की भी खूब मांग उठी. हालांकि, भारत की तरफ से 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में राजामौली की फिल्म का सेलेक्शन नहीं हो पाया. लेकिन RRR के मेकर्स ने ऑस्कर की 14 अलग-अलग कैटेगरी में फिल्म को सबमिट किया है जिसका कैम्पेन चल रहा है.
ऑस्कर की दौड़ में फिल्म को मिलेगा फायदा
बता दें, राजामौली को 'आरआरआर' के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक सर्कल अवॉर्ड मिलना ये बताता है कि क्रिटिक्स में फिल्म को लेकर काफी अच्छा माहौल बना हुआ है. ऊपर से ऐसा सम्मानित अवॉर्ड्स मिलने के बाद ऑस्कर एकेडमी के सदस्य और गंभीरता से फिल्म को अपनी पसंद में रखेंगे.
'आरआरआर' (RRR) को थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी खूब देखा गया और बहुत सारे इंटरनेशनल फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की तारीफ भी की. राजामौली को 'बेस्ट डायरेक्टर' का ये अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म एक्सपर्ट्स उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस जोरदार माहौल से 'आरआरआर' को ऑस्कर की रेस कितना फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: