पासपोर्ट साइज फोटो में भी बला की खूबसूरत लगती हैं Nayanthara, मजेदार है पति Vignesh Shivan का रिएक्शन
Vignesh Shivan Post Nayanthara विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पत्नी नयनतारा की एक पासपोर्ट साइज फोटो शेयर कर उनके हुस्न की तारीफ की है.
![पासपोर्ट साइज फोटो में भी बला की खूबसूरत लगती हैं Nayanthara, मजेदार है पति Vignesh Shivan का रिएक्शन Filmmaker Vignesh Shivan often expresses his love for wife and actor Nayanthara on social media पासपोर्ट साइज फोटो में भी बला की खूबसूरत लगती हैं Nayanthara, मजेदार है पति Vignesh Shivan का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/dceed9f0deb689473c1939d4e4ae93e01667023883430431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vignesh Shivan Post Nayanthara फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी और अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. शुक्रवार को, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी पत्नी के लिए एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में उन्होंने नयनतारा की एक पासपोर्ट साइज की फोटो शेयर कर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की. तय बात है कि नयनतारा को भी विग्नेश का ये अंदाज पसंद आया होगा.
विग्नेश शिवन ने इस पोस्ट के साथ नयनतारा पर लुटाया प्यार
विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में नयनतारा का एक पासपोर्ट साइज फोटो हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने तमिल में लिखा, 'पासपोर्ट साइज फोटो में भी उनकी चमचमाती खूबसूरती है.'
आपको बता दें, नयनतारा और विग्नेश शिवन ने पहली बार फिल्म 'नानुम राउडी थान' में एक साथ काम किया था. इस जोड़ी ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. शादी के छह साल पहले ही इन्होंने अपनी शादी को रेजिस्टर कर लिया था. 9 जून, 2022 को एक भव्य समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए, जिसमें भारतीय फिल्म उद्योग की भी तमाम हस्तियों ने भी शिरकत की थी.
सरोगेसी के जरिए हाल में बने माता-पिता
हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने सरोगेसी कानून मामले में दंपति को क्लीन चिट दे दी था. विग्नेश और नयनतारा कुछ महीने बाद सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. कुछ लोगों ने इस जोड़े से सवाल किया था कि शादी के पांच साल पूरे करने से पहले वो सरोगेसी का विकल्प कैसे चुन सकते हैं. इसके बाद उन्होंने साबित कर दिया कि उन्होंने छह साल पहले अपनी शादी को रेजिस्टर किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नयनतारा (Nayanthara) की झोली में 'गोल्ड', 'जवान', 'कनेक्ट' और 'इराइवन' जैसी फिल्में हैं. दूसरी ओर, विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) अजीत कुमार को अपनी अगली फिल्म में साइन कर रहे हैं जिसके टाइटल का खुलासा होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: Kantara: 'कांतारा' के मेकर्स की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने 'वराह रूपम' गाने को लेकर जारी किया ये आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)