GOAT Box Office Collection Day 6: 'स्त्री 2' के आगे भी चला 'गोट' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर कर रही धांसू कलेक्शन
GOAT Box Office Collection Day 6: श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' जैसी बड़ी हिंदी फिल्म के पर्दे पर होते हुए भी 'गोट' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. फिल्म हर रोज सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.
![GOAT Box Office Collection Day 6: 'स्त्री 2' के आगे भी चला 'गोट' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर कर रही धांसू कलेक्शन GOAT Box Office Collection Day 6 thalapathy vijay starrer tamil film earned this much in india GOAT Box Office Collection Day 6: 'स्त्री 2' के आगे भी चला 'गोट' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर कर रही धांसू कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/663659803bf217a6e07044a2d3d1234e1725967195408646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GOAT Box Office Collection Day 6: थलापति विजय की फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' यानी 'गोट' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब एक हफ्ता होने को है लेकिन फिल्म का कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' जैसी बड़ी हिंदी फिल्म के पर्दे पर होते हुए भी 'गोट' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है और अब 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बहुत नजदीक आ गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'गोट' ने पहले दिन 44 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 25.5 करोड़ और तीसरे दिन 33.5 करोड़ रुपए कमाए थे. चौथे दिन 'गोट' का कलेक्शन 34 करोड़ और पांचवें दिन 14.75 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
'गोट' का डे-वाइज कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
---|---|
दिन 1 | ₹ 44 करोड़ |
दिन 2 | ₹ 25.5 करोड़ |
दिन 3 | ₹ 33.5 करोड़ |
दिन 4 | ₹ 34 Cr करोड़ |
दिन 5 | ₹ 14.75 करोड़ |
दिन 6 | ₹ 10.50 करोड़ |
Total | ₹ 162.25 करोड़ |
भारत में 'गोट' ने किया इतना कलेक्शन
'गोट' ने छठे दिन अब 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर थलापति विजय की फिल्म ने कुल 162.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ कदम बढ़ा रही है. ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है.
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी फिल्म
थलापति विजय स्टारर और वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गोट' भारत ही नहीं, दुनिया भर में भी खूब नोट छाप रही है. फिल्म महज पांच दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 'गोट' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 303.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: गुलाबी साड़ी, ग्लॉसी लिप्स... पर्ल ब्लाउज में जाह्ववी कपूर ने ढाया कहर, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)