Godfather Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चल रहा चिरंजीवी की 'गॉडफादर' का जादू, दो दिन में कमाई 69 करोड़ के पार
God Father Box Office Collection: चिरंजीवी स्टारर तेलुगु ड्रामा 'गॉडफादर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी प्यार मिल रहा है.
God Father Box Office Collection: चिरंजीवी स्टारर तेलुगु ड्रामा 'गॉडफादर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के अपने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. खास बात ये है कि वीक डे होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 69.12 करोड़ की शानदार कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन करीब 38 करोड़ की कमाई की थी. अब दूसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए फिल्म ने करीब 31 करोड़ की शानदार कमाई की है. वहीं, हिंदी बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन जहां 2.5 करोड़ की कमाई की थी वहीं, अब दूसरे दिन अपनी कमाई की रफ्तार को बरकरार रखते हुए करीब 2 करोड़ की कमाई दर्ज की है.
69.12 crores in 2 Days ❤️🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 7, 2022
HUMONGOUS BLOCKBUSTER #GodFather setting the box office on fire 🔥
Book your tickets now
- https://t.co/Yfqi93a0bZ#BlockbusterGodfather
Megastar @KChiruTweets @BeingSalmanKhan @jayam_mohanraja #Nayanthara @ActorSatyaDev @MusicThaman @ProducerNVP pic.twitter.com/6gMDGOsBu0
दक्षिण में, 'गॉडफादर' ने निजाम/आंध्र सर्किट से लगभग 17.50 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन कुल 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 'गॉडफादर' के लिए जबर्दस्त समीक्षाएं मिलने के बाद, सलमान ने चिरंजीवी को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
उन्होंने कहा, "मेरे प्रिय चिरू गारु, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैंने सुना है कि गॉडफादर वास्तव में अच्छा कर रही है. बधाई और भगवान आपका भला करे. आप जानते हैं क्यों, चिरु गारु? क्योंकी इस देश और इस देश की जनता में है बड़ा दम, वंदे मातरम." यहां बता दें कि 'गॉडफादर' मलयालम राजनीतिक एक्शन थ्रिलर 'लूसिफर' की रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मोहन राजा द्वारा निर्देशित 'गॉडफादर' दशहरे के मौके पर रिलीज हुई.