RRR Golden Globe Awards 2023: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स  2023 में जीत का परचम लहराया है. इस अवॉर्ड्स में राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने को बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर के खिताब मिला है. ऐसे में फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के मेकर्स के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी का पल माना जा रहा है. क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह से सक्सेस हासिल करना भी इंडियन फिल्म के लिए गर्व की बात होती है.


गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नाटू नाटू ने मचाई धूम


80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्नियां के बेवेर्ली हिल्स के बेवेर्ली हिल्टन में जारी है. इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स शो में देश और दुनिया की कई फिल्मों और कलाकारों को नामित किया गया है. भारतीय सिनेमा की तरफ से एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर दो कैटेगरी में इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है. जिसमें से बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में फिल्म ने अब बाजी मारी है.


गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर के विजेता सिंगर एम एम कीरावानी का आर आर आर फिल्म से नाटू नाटू सॉन्ग बनता है.  इसके लिए सभी को बधाई हो. इस तरह से साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के नाटू नाटू से शानदार जीत से देश का नाम रोशन कर दिया है.






क्या आरआरआर को भी मिलेगी सफलता


गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को सफलता मिलने के बाद अब हर किसी की नजरें फिल्म पर बनी हुई हैं. दरअसल एस एस राजामौली की आर आर आर इसी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट है. ऐसे में उम्मीद ये की जा रही है कि 'नाटू नाटू' की तरह 'आर आर आर' को भी 80वें गोल्डन ग्लोब में खिताब मिल जाए.


यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!