'यह इंडियन सिनेमा के लिए अच्छा है', Gulshan Devaiah ने Jr NTR के अमेरिकन एक्सेंट में ट्रोल होने पर किया सपोर्ट
Gulshan Devaiah: जूनियर एनटीआर गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर अमेरिकन एक्सेंट में मीडिया से बात करने पर ट्रोल हो रहे है. वहीं एक्टर गुलशन दवैया ने उनका सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है.
Gulshan Devaiah Support Jr NTR: गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर जूनियर एनटीआर अमेरिकन एक्सेंट में मीडिया से 'आरआरआर' और 'नाटू नाटू' गाने को लेकर बात करते हुए नजर आए थे. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि जूनियर एनटीआर को उनके अमेरिकन एक्सेंट को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं एक्टर गुलशन देवैया अब जूनियर एनटीआर के समर्थन में उतर आए हैं.
गुलशन देवैया ने जूनियर एनटीआर के सपोर्ट में किया ट्विट
गुलशन देवैया ने जूनियर एनटीआर का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, " पहले तो मुझे लगता है कि एनटीआर का एक्सेंट उतना बुरा नहीं है जितना लोग इसे बना रहे हैं, दूसरी बात यह एक सोची समझी पीआर स्ट्रैटजी है. टेक इट ईजी..उसे अपने पंख फैलाने और उड़ने की कोशिश करने दें. यह इंडियन सिनेमा के लिए अच्छा है अगर वह हॉलीवुड के ग्लोबल मार्केट को तोड़ता है. हम सभी को इसका फायदा मिलेगा."
I think NTR’s accent is firstly not as bad as people are making it out to be, secondly it’s a calculated PR strategy. Take it easy..let him try to spread his wings & fly. It’s good for Indian cinema if he breaks through the Hollywood global market. We all stand to gain from it.
— “SuperGullu” (@gulshandevaiah) January 11, 2023
गुलशन देवैया ने एक जर्नलिस्ट को भी दिया जवाब
दवैया ने एक पत्रकार को जवाब देते हुए भी ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि अगर एनटीआर जूनियर अमेरिका में रहते थे, तो वह बिल्कुल वैसा ही बोलते थे जैसा वह अभी बोल रहे हैं क्योंकि इस तरह वह फर्स्ट जेन के इमीग्रेंट्स के रूप में बोलते हैं. हम सभी के रिश्तेदार और भी बुरे एक्सेंट के साथ हैं जो दशकों से अमेरिका में रह रहे हैं और फिर भी हमें लगता है कि हम एक्सेंट के एक्सपर्ट हैं."
I think if NTR jr lived in the US, he’d sound exactly like how he sounded now because that’s how HE would speak as a first gen immigrant. We all have relatives with even worse accents who’ve been living in the US for decades & yet we think we’re experts on accents .
— “SuperGullu” (@gulshandevaiah) January 11, 2023
जूनियर एनटीआर ने अमेरिकी एक्सेंट में क्या कहा था
बता दें कि गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ के बारे में बात करते हुए, जूनियर एनटीआर अमेरिकन एक्सेंट में कहा था, “राजामौली के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा था कि हमारे पास एक विनर है लेकिन जापान में ये विनर से कहीं ज्यादा है और आज अमेरिका, कम ऑन. आप ऐसा होने की उम्मीद नहीं करते'.
‘नाटू नाटू’ ट्रैक को मिली गोल्डन ग्लोब्स जीत
वहीं बता दें कि एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के 80वें एडिशन में रिमार्केबल जीत दर्ज की है. फिल्म के ‘नाटू नाटू’ ट्रैक ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी जीती है. म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज और कला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज द्वारा लिखित ‘नाटू नाटू’ को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया हैय
ये भी पढ़ें:-Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत ने आदिल खान के साथ शादी का वीडियो किया शेयर, वरमाला पहनाते दिखा कपल