PK Rosy का गूगल ने बनाया डूडल, पहली फिल्म रिलीज से भड़के लोगों ने जला दिया था एक्ट्रेस का घर
PK Rosy Birth Anniversary: पीके रोजी की आज 120वीं बर्थ एनिवर्सरी है. अभिनय की चाहत बेशक इस अभिनेत्री को सिनेमा इंडस्ट्री ले आई लेकिन पहली ही फिल्म के बाद ये एक्ट्रेस गुमनामी के अंधेर में खो गईं.
![PK Rosy का गूगल ने बनाया डूडल, पहली फिल्म रिलीज से भड़के लोगों ने जला दिया था एक्ट्रेस का घर Google Doodle Celebrate PK Rosy 120th Birth Anniversary Know Who is PK Rosy PK Rosy का गूगल ने बनाया डूडल, पहली फिल्म रिलीज से भड़के लोगों ने जला दिया था एक्ट्रेस का घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/b340d21f96347c91c7ce5477c1ab73461676002540634431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PK Rosy Birth Anniversary: मलयालम सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस पीके रोज (PK Rosy) की आज 120वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर गूगल ने आज का डूडल दिवंगत एक्ट्रेस के सम्मान में बनाया है. आज ही के दिन 1903 में, रोज़ी का जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था जिसे उस समय त्रिवेंद्रम के नाम से जाना जाता था. कम उम्र में ही रोजी अभिनय की ओर आकर्षित हो गई थीं. एक्ट्रेस की कहानी आज भी कई लोगों को प्रेरणा देती है.
बचपन से था एक्टिंग का जुनून
पीके रोज़ी 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म 'विगाथाकुमारन' की लीड फीमेल थीं. पीके रोजी ने अभिनय की शुरुआत तब की जब इस प्रोफेशन को लेकर लोगों का नजरिया अच्छा नहीं था. खासतौर से महिलाओं को अभिनय की इजाजत नहीं थी. जब एक्ट्रेस की फिल्म रिलीज हुई थी तो उनके घर को कथित तौर पर जला दिया गया था. घर में आग लगने के बाद वो वहां से भाग गईं और खुद को बचाने के लिए एक लॉरी में छुप गईं.
Today's #GoogleDoodle honors the birthday of P.K. Rosy, the first female lead to be featured in Malayalam cinema.
— Google Doodles (@GoogleDoodles) February 9, 2023
Learn more about her life —> https://t.co/ONuLrtfseV pic.twitter.com/y2JZSYmeDs
लॉरी चालक संग रचाई थी शादी
अभिनेत्री खुद को बचाते हुए तमिलनाडु की ओर जा पहुंचीं. यहां से पीके रोजी की जिंदगी का एक अलग अध्याय शुरू हो गया था. लॉरी चालक केशवन पिल्लई ने रोजी ने शादी रचा ली और पूरा जीवन उन्होंने गुमनामी के अंधेरे में जिया. आज गूगल पर भी पीके रोजी की एक भी तस्वीर नहीं देखने को मिलेगी. कुछ धुंधली एक दो तस्वीरों को छोड़ दें, तो गूगल के पास भी उनकी कोई ऐसी फोटो-वीडियो नहीं है जिससे इस अभिनेत्री की याद को ताजा किया जा सके.
अभिनय का जुनून पीके (PK Rosy) रोजी को भले ही सिनेमा की ओर ले आया लेकिन समाज ने उन्हें बतौर अभिनेत्री तब नहीं स्वीरा. हालांकि आज भी अगर बात होती है मलयालम सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस की तो लोग इस अभिनेत्री को ही याद करते हैं.
ये भी पढ़ें: ED के निशाने पर आई कभी IT ऑफिसर रह चुकी बिग बॉस सीजन 12 की ये कंटेस्टेंट, करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी का है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)