GOAT Box Office Collection Day 5: वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित, साइंस-फाई एक्शन ड्रामा ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. थलापति विजय स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब दर्शकों की भीड़ पहुंच रही है. इसी के साथ बंपर शुरुआत करने वाली ‘इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी जबरदस्त कलकेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं थलापति विजय की फिल्म के पहले मंडे टेस्ट का रिजल्ट क्या रहा है?


द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइमने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ थलापति विजय की सेकंड लास्ट फिल्म बताई जा रही है. दअसल अब सुपरस्टार अपने राजनीतिक करियर पर पूरा ध्यान देंगे. ऐसे में विजय की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़ गया है. खासतौर पर तमिल भाषा में ये फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है और खूब नोट छाप रही है.


‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 44 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25.5 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ का कारोबार किया और चौथे दिन ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का कलेक्शन 34 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिलम की रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे को 14 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 151.00 करोड़ रुपये हो गई है.


द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम अब 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.फिल्म ने सोमवार को वीकडे होते हुए भी अच्छी कमाई की है और 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि गोट ये माइलस्टोन इस हफ्ते पार कर लेगी. इसी के साथ 400 करोड़ के मोटे बजट में बनी ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ अपना आधा बजट वसूल कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई हैं.


द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम स्टार कास्ट
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में विजय ने डबल रोल प्ले किया है. फिल्म के अन्य लाकारों में मीनाक्षी चौधरी, स्नेहा, प्रशांत, प्रभु देवा, लैला, अजमल, जयराम, मोहन, पार्वती नायर, वैभव, योगी बाबू और प्रेमजी भी शामिल हैं. युवान शंकर राजा के संगीत के साथ ये फिल्म 5 सितंबर को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी.