Hansika Motwani की खूबसूरती में खोए मंगेतर सोहेल कथूरिया, रेड आउफिट में देखें दोनों की जोड़ी
Hansika Motwani-Sohael Khaturiya Photo: हंसिका मोटवानी के फैंस अब बस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लेंगी.
![Hansika Motwani की खूबसूरती में खोए मंगेतर सोहेल कथूरिया, रेड आउफिट में देखें दोनों की जोड़ी Hansika Motwani and her fiancé Sohael Khaturiya tuning in red outfit from pre wedding function mata ke chauki, see photo Hansika Motwani की खूबसूरती में खोए मंगेतर सोहेल कथूरिया, रेड आउफिट में देखें दोनों की जोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/aaa40d0c74aef98089f4583091a898471669201360583431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansika Motwani-Sohael Khaturiya Wedding Photo: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. वो बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हंसिका की वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. मुंबई में हंसिका मोटवानी ने माता की चौकी रखी, जहां की कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मंगेतर संग रेड साड़ी में दिखीं हंसिका मोटवानी
माता की चौकी पर हंसिका मोटवानी के मंगेतर सोहेल कथूरिया भी पहुंचे. इस फंक्शन में हंसिका जहां लाल साड़ी में नजर आईं तो वहीं सोहेल ने भी रेड ट्यूनिंग कुर्ता पहन रखा था. दोनों की साथ में एक फोटो माता की चौकी से वायरल हो रही है. इस फोटो में हंसिका के चेहरे की खुशी साफ देखने को मिल रही है. सोहेल भी अपनी होने वाली पत्नी की खूबसूरती में पूरी तरह से खोए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी जल्द बनेंगी दुल्हनिया
हंसिका मोटवानी माता की बहुत बड़ी भक्त हैं. ऐसे में वो और सोहेल अपनी शादी की शुरुआत माता रानी के आशीर्वाद से करना चाहते हैं. माता की चौकी के बाद 2 दिसंबर को सूफी नाइट होगी. फिर 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में सात फेरे लेंगे.
बता दें कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) को उनके मंगेतर सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) ने एफिल टॉवर के सामने लाल गुलाब और रिंग के साथ प्रपोज किया था. हंसिका ने अपने वेडिंग प्रपोजल की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं, जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया.
ये भी पढ़ें:
53वें IFFI में छाई 'द कश्मीर फाइल्स', जानिए कैसा रहा अनुपम खेर का रिएक्शन?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)