VIDEO: 'केसरिया' गाने पर सोहेल कथुरिया ने Hansika Motwani के लिए किया ऐसा डांस
Hansika Motwani-Sohael Khaturiya Video: हंसिका मोटवानी ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग धूमधाम से शादी रचाई. 4 दिसंबर को ये शादी सम्पन्न हुई.
![VIDEO: 'केसरिया' गाने पर सोहेल कथुरिया ने Hansika Motwani के लिए किया ऐसा डांस Hansika Motwani and Sohael Khaturiya romantic dance video on Kesariya song after wedding party VIDEO: 'केसरिया' गाने पर सोहेल कथुरिया ने Hansika Motwani के लिए किया ऐसा डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/f87e3604fd632a9bdf3d582b2ba7d0051670231251268431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansika Motwani-Sohael Khaturiya Dance Video: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शादी की तमाम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अपनी शादी में जहां हंसिका ने ग्रैंड एंट्री ली तो वहीं छोटी-बड़े हर रस्म में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है. एक वीडियो उनके आफ्टर वेडिंग पार्टी का भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सोहेल, हंसिका के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के गाने 'केसरिया' पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. सोहेल का उनके लिए इश्क फरमाने का अंदाज देख हंसिका शरमाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
हंसिका मोटवानी के लिए सोहेल ने किया केसरिया गाने पर डांस
आफ्टर वेडिंग पार्टी के इस वीडियो में सोहेल ब्लैक पैंट सूट में नजर आ रहे हैं तो वहीं हंसिका ने ब्लैक ड्रेस के साथ लैदर जैकेट कैरी कर रखी है. बता दें, मुंबई में माता की चौकी से हंसिका मोटवानी के शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई थी. वहीं जयपुर में 2 दिसबंर से मेहंदी, हल्दी, संगीत के फंक्शन के बाद 4 दिसंबर में सोहेल कथूरिया संग उन्होंने सात फेरे लिए. इस शादी में दोनों ने जमकर मस्ती भी की.
जयपुर के मुंडोता फोर्ट में हंसिका मोटवानी की हुई शादी
आपको बता दें, हंसिका मोटवानी ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ फोटोज शेयर करने के साथ अपने इंगेजमेंट की खबर को कंफर्म किया था. एफिल टॉवर के पास सोहेल कथूरिया ने उन्हें अंगूठी पहना कर प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था, 'अभी और हमेशा के लिए.'
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के फैंस उनके शादी के हर मोमेंट्स को टीवी से लेकर फोन पर देख सकेंगे. खबरें आई थीं कि हंसिका और सोहेल ने अपनी शादी को टेलीकास्ट करने के राइट्स OTT साइट्स को बेच दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
बॉलीवुड में काम को लेकर बोलीं बिग बॉस फेम Delnaaz Irani- 'कनेक्शन टूट गया है, बहुत ग्रुपिज्म हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)