Prashant Motwani Separated From Wife Muskaan Nancy: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशनुमा तरीके से पूरा इंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक खबर उनके भाई प्रशांत मोटवानी से जुड़ी आ रही है कि वो अपनी अभिनेत्री-पत्नी मुस्कान नैंसी से अलग हो गए हैं. हालांकि अभी तक इस जोड़ी ने ऑफिशियली अपने सेपरेशन की खबर पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन उनके अलग होने की अफवाहों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.
प्रशांत मोटवानी की टूटी शादी
मुस्कान नैंसी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं. प्रशांत मोटवानी और एक्ट्रेस ने 18 मार्च 2021 को शादी रचाई थी. इनकी शादी के अभी एक साल ही पूरे हुए हैं और दोनों के अलग होने की खबर सामने आ गई है. बता दें, मुस्कान नैंसी अपनी ननद हंसिका मोटवानी की शादी में भी नजर नहीं आई थीं, यहां से भी फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या वाकई उनकी शादी टूटने जा रही है. एक 'Reddit' यूजर द्वारा वेबसाइट पर एक पोस्ट में इस बात को उजागर करने के बाद कपल के अलग होने की अफवाहें फैलीं.
एक साल पहले एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी संग हुई थी प्रशांत की शादी
मुस्कान ने अपने शादी की भी तमाम फोटोज को अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया है. 2 नवंबर 2022 को मुस्कान ने खुलासा किया था कि वो फेशियल पैरालिसिस से पीड़ित हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की थीं और पिछले कुछ महीनों में उन्हें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इस पर भी उन्होंने बात की थी. उन्होंने कहा था कि एक कलाकार के रूप में सूजे हुए चेहरे के साथ जागना कितना दिल तोड़ने वाला था.
प्रशांत मोटवानी (Prashant Motwani) ने मार्च 2020 में मुस्कान को प्रपोज किया था और 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. अपनी शादी में मुस्कान मैरून जोड़े में नजर आई थीं. इनके शादी की तमाम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो मुस्कान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'थोड़ी खुशी थोड़े गम' टीवी शो से की थी.
ये भी पढ़ें:
Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है