Hansika Motwani ने हनीमून पर पति सोहेल कथूरिया संग की जमकर मस्ती, सामने आए ये मजेदार वीडियो
Hansika Motwani Honeymoon: हंसिका मोटवानी इन दिनों पति सोहेल कथूरिया संग अपना हनीमून इंजॉय कर रही हैं. कपल इन दिनों यूरोप में है जहां की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![Hansika Motwani ने हनीमून पर पति सोहेल कथूरिया संग की जमकर मस्ती, सामने आए ये मजेदार वीडियो hansika motwani honeymoon video viral on social media with hubby sohail kathuria Hansika Motwani ने हनीमून पर पति सोहेल कथूरिया संग की जमकर मस्ती, सामने आए ये मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/58b4a6635fb7b0da3e23a860c738b76a1672209718565431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansika Motwani Honeymoon Video: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बाद पति सोहेल कथूरिया संग हनीमून पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटो-वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हनीमून पर यूरोप पहुंचीं हंसिका मोटवानी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'मोहब्बतें' के म्यूजिक पर सड़कों पर झूमती नजर आ रही हैं.
यूरोप में हनीमून मना रही हैं हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी का लेटेस्ट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लॉन्ग कोट के साथ, जींस और बूट पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं हाथों में पत्ते लिए वो हवा में उड़ाती नजर आ रही हैं. बता दें, क्रिसमस पर भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बुडापेस्ट में ई-स्कूटर चलाती नजर आईं थीं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाईं हंसिका की तस्वीरें
आपको बता दें, 4 दिसंबर 2022 को हंसिका मोटवानी ने बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी. दोनों ने राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लिए और अब साथ में समय बिताने की लिए यूरोप की वादियों का आनंद उठा रहे हैं. हंसिका ने अपने शादी की भी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
गौरतलब है कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो 'शाका लाका बूम बूम' जैसे हिट टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने दक्षिण से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब काम किया है. आज एक्ट्रेस साउथ सिनेमा की डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं.
ये भी पढ़ें:
New Year 2023 सेलिब्रेशन के लिए एड करें Pawan Singh के ये 5 पार्टी सॉन्ग, महफिल की जान हैं ये गाने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)