सुहैल कथूरिया से कर रही हैं शादी Hansika Motwani, उनकी हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर कहां होंगे फेरे और रिसेप्शन? जानिए पूरी डिटेल
Hansika Motwani: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं. उनकी वेडिंग राजस्थान में होगी. सभी फंक्शन की तैयारी हो रही है. हालांकि शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.
![सुहैल कथूरिया से कर रही हैं शादी Hansika Motwani, उनकी हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर कहां होंगे फेरे और रिसेप्शन? जानिए पूरी डिटेल Hansika Motwani is getting married to Suhail Kathuria know her Haldi, Sangeet ceremony to phere and receptions full details सुहैल कथूरिया से कर रही हैं शादी Hansika Motwani, उनकी हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर कहां होंगे फेरे और रिसेप्शन? जानिए पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/302e0c6d99c5c472c1d6ebeb3ad53fe21667197236300431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansika Motwani Wedding Details: टॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हंसिका मोटवानी की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा में है. वहीं ये भी कहा जा रहा ह कि एक्ट्रेस राजस्थान में मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोटा फोर्ट एंड पैलेस में होगी. चलिए यहां जानते हैं हंसिका का प्री-वेडिंग और वेडिंग सेलिब्रेशन कैसा होगा?
डेटिंग से पहले हंसिका और सोहेल थे करीबी दोस्त
खबरें थीं कि हंसिका मोटवानी की ये अरेंज मैरिज है लेकिन उनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस लव मैरिज करने जा रही हैं. हंसिका और उनके बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया पिछले कुछ समय से डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. डेटिंग से पहले दोनों करीबी दोस्त थे और एक फर्म में पार्टनर भी हैं.
प्री-वेडिंग और वेडिंग सेलिब्रेशन कब होगा शुरू
वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 2 दिसंबर से शुरू होगी. इस इवेंट की शुरुआत सूफी नाइट के साथ होगी. 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी.4 दिसंबर की सुबह हंसिका और सोहेल की हल्दी और उसके बाद शाम को फेरे होंगे. रिसेप्शन की जगह रात में कैसिनो-थीम वाली आफ्टर-पार्टी होग
View this post on Instagram
परिवार और दोस्त एक फ्रेंडली पोलो मैच करेंगे एंजॉय
साथ ही यह भी बताया गया है कि हंसिका और सोहेल के फैमिली मेंबर्स और दोस्त एक फ्रेंडली पोलो मैच भी एंजॉय करेंगे. बता दें कि हंसिका और सोहेल की शादी को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी.
View this post on Instagram
हंसिका वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसिका मोटवानी को आखिरी बार निर्देशक यूआर जमील की ‘महा’ में देखा गया था. हंसिका के पास ‘आधी की पार्टनर’, ‘माई नेम इज श्रुति’ और कुछ दूसरी फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्ट्रेस एम राजेश द्वारा निर्देशित MY3 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस Rambha की कार का एक्सीडेंट, बच्चे भी घायल, बेटी अस्पताल में एडमिट, फैंस कर रहे दुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)