Hansika Motwani Pehli Rasoi: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल (Sohael Kathuriya) कथूरिया ने रविवार शाम जयपुर (Jaipur) के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लिए थे. न्यूली वेड कपल हाल ही में अपनी ड्रीमी वेडिंग के बाद मुंबई लौटा. दोनों ने एयरपोर्ट पर कैमरे के लिए शर्माते और मुस्कुराते हुए पोज भी दिए. नई दुल्हन हंसिका इस समय अपने ससुराल में है और एक्ट्रेस अपनी शादी के हर सेलिब्रेशन और रस्मों-रिवाजों को एंजॉय कर रही हैं.


सोहेल ने हंसिका की पहली रसोई की तस्वीर की पोस्ट
तेलुगू और तमिल एक्ट्रेस ने शादी के बाद निभाई जाने वाली रस्मों में से एक ‘दुल्हन की पहली रसोई’ को भी पूरा कर लिया है. बता दें कि इस रस्म के तहत नई दुल्हन अपने ससुराल वालों के लिए पहला खाना बनाती है. वहीं हंसिका ने अपनी पहली रसोई की शुरुआत एक स्वीट नोट पर की और उन्होंने ससुराल में हलवा बनाया. पति सोहेल ने अपनी नई नवेली दुल्हन की पहली रसोई की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. तस्वीर में एक्ट्रेस हलवा परोसते हुए नजर आ रही हैं.






हंसिका ने शादी की ऑफिशियल तस्वीरें की शेयर
शादी के बंधन में बंधने के बाद, हंसिका ने सोहेल के साथ अपनी शादी की पहली ऑफिशियल तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं. उनके फैंस तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और न्यूली वेड कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में लाल सुर्ख जोड़ा पहना था वहीं उनके दूल्हे मियां सोहेल ने हाथीदांत रंग की शेरवानी पहनी थी. शादी की तस्वीरों में ये कपल एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं.






हंसिका वर्कफ्रंट
हंसिका ने हिंदी फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘देसमुदुरु’, ‘कांत्री’ और ‘मस्का’ सहित कई तेलुगु फिल्में कीं. वह तमिल फिल्मों जैसे ‘मपिल्लई’ और ‘एंजेयुम कधल’ में भी दिखाई दी हैं. जल्द ही एक्ट्रेस ‘पार्टनर’, ‘105 मिनट्स’, ‘माई नेम इज श्रुति’ और ‘राउडी बेबी’ में दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें:-Ranveer Singh या Deepika Padukone... 'घर पर किसकी चलती है', इस सवाल पर एक्टर ने दिया मजेदार जवाब