Riya Sen B'Day: रिया सेन का करियर इन विवादों ने किया बर्बाद, इंडस्ट्री से दूर आज जीती हैं ऐसी लाइफ
Riya Sen Birthday: चुनिंदा फिल्में करने वाली रिया सेन से जुड़े कुछ विवादों ने उनके छोटे से करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. आज एक्ट्रेस 42 साल की हो गई हैं.

Happy Birthday Riya Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन (Riya Sen) ने कुछ साल पहले बॉलीवु़ड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. आखिरी बार वो शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' में साल 2017 में नजर आई थीं. एक्ट्रेस 42 साल की हो गई हैं और आज यानी 24 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. 24 जनवरी 1981 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक्ट्रेस का जन्म हुआ था. रिया राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं. एक्ट्रेस की मां मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. रिया का फिल्मी करियर बहुत शानदार नहीं रहा. चुनिंदा फिल्में करने वाली एक्ट्रेस से जुड़े कुछ विवादों ने उनके छोटे से करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
फिल्म इंडस्ट्री में रिया सेन नहीं बना पाईं नाम
रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत पांच साल की उम्र से की थी. साल 1991 में भी फिल्म 'विषकन्या' में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपनी मां मुनमुन के साथ बेटी की भूमिका अदा की थी. रिया ने 'स्टाइल', 'झंकार बीट्स', मलयालम हॉरर फिल्म 'अनंताभाद्रम', 'नौका डूबी' जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि इन फिल्मों से रिया को इंडस्ट्री में कोई खास पहचान हासिल नहीं हो पाई. उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में काम किया. रिया सेन को बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने उनके अभिनय और फिल्मों के लिए कम, बल्कि विवादों के लिए ज्यादा जाना जाता हैं.
View this post on Instagram
रिया सेन से जुड़े विवाद
अभिनय करियर के दौरान रिया सेन के अफेयर के किस्से बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल के साथ खूब सुनने को मिले. दोनों का एक एमएमएस भी लीक हुआ था. इस घटना के बाद रिया सेन का करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था. इसके अलावा 'रागिनी MMS रिटर्न' के सेट पर उनके को-एक्टर ने अभिनेत्री पर कपड़े उतारने का आरोप लगाया था. दरअसल रिया के सह कलाकार निशांत मलकानी ने आरोप लगाया था कि जब दोनों कलाकार इंटिमेट सीन शूट कर रहे थे तब एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने बिना इजाजत उनकी पैंट उतार दी थी. इसके अलावा साल 2016 में एक पार्टी के दौरान रिया सेन किसी लड़की को किस करने पर भी सुर्खियों में आई थीं.
View this post on Instagram
इन वेब सीरीज में भी आ चुकी हैं नजर
रिया सेन (Riya Sen) ने बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ वेब सीरीज का भी रुख किया. 'पॉइजन', 'मिसमैच 2', 'पति, पत्नी और वो' जैसी वेब शो में वो नजर आ चुकी हैं. रिया सेन ने अगस्त 2017 में, निजी बंगाली हिंदू समारोह में अपने प्रेमी शिवम तिवारी संग शादी रचा ली थी और तब से वो इंडस्ट्री में कम ही एक्टिव रहती हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर वो पूरी तरह से सक्रीय हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस फोटो-वीडियो शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं. 42 साल की उम्र में उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं है.
ये भी पढ़ें: Anupama: अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तूफान लाएगी माया, रातों-रात किडनैप होगी छोटी अनु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

