Happy Birthday Vidya Balan: विद्या बालन (Vidya Balan) आज बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं. हालांकि उनके लिए फिल्मों में कदम रखना इतना आसान नहीं था लेकिन दक्षिण फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा और आज सफलता की सीढ़ियां वो लगातार चढ़ रही हैं. खैर 1 जनवरी को विद्या का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम उनके फिल्मी करियर नहीं, बल्कि प्रेम के सफर की बात करेंगे. फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, विद्या बालन के पति हैं और दोनों ने एक दूसरे संग मोहब्बत के बाद शादी रचाई थी. 


दिलचस्प रही है विद्या बालन की प्रेम कहानी


बता दें, विद्या बालन संग सिद्धार्थ रॉय कपूर की ये तीसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने अपने बचपन की दोस्त आरती बजाज संग की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा दिन चली नहीं और दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया. आरती बजाज के बाद सिद्धार्थ ने टीवी प्रोड्यूसर कविता से शादी रचाई. उनकी ये शादी भी नहीं चल पाई और साल 2011 में कविता और सिद्धार्थ तलाक लेकर अलग हो गए थे. इसके बाद सिद्धार्थ का दिल विद्या पर आ गया. हालांकि विद्या से सिद्धार्थ का पहली नजर का प्यार था.




शादी के लिए हामी भरने में विद्या ने दिखाए नखरे


विद्या को देखते ही सिद्धार्थ उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. दोनों की पहली मुलाकात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज में हुई थी. करण जौहर ने इन दिनों को आपस में इंट्रोड्यूस कराया था. विद्या उस समय भी एक कामयाब एक्ट्रेस थीं और सिद्धार्थ रॉय कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम. दोनों पब्लिक प्लेस पर मुलाकात तो नहीं कर पाते थे लेकिन इनके बीच बातों का सिलसिला जमकर चला. इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि विद्या ने शादी के लिए हामी भरने में काफी समय लगा दिया था. 






 


विद्या बालन ने 14 दिसंबर, 2012 को सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई थी. दोनों ने शादी के 10 साल पूरे भी कर लिए हैं. हाल ही में विद्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने शादी के 10 साल पूरे होने की खुशी भी जाहिर की थी. इनकी शादी बेहद सादगी से हुई थी. दोनों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में सात फेरे लिए. इस शादी में सिर्फ दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. विद्या और सिद्धार्थ की अभी कोई संतान नहीं हैं पर इनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशनुमा चल रही है. 


ये भी पढ़ें:


New Year के फर्स्ट वीक में ही रिलीज होगा इस मशहूर एनीमेशन फैंटेसी का सेकंड सीजन, यहां देखें


Naresh And Pavitra Wedding: चौथी बार शादी करने जा रहे हैं महेश बाबू के भाई नरेश, अभिनेत्री पवित्रा के साथ इस अंदाज में की वेडिंग अनाउंसमेंट!