Happy Birthday Vidya Balan: बर्थडे गर्ल विद्या बालन (Vidya Balan) आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी एक्ट्रेस का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई के चेंबूर में एक तमिल परिवार में हुआ था. ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि विद्या छोटी उम्र से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं. विद्या एक्ट्रेस शबाना आज़मी और माधुरी दीक्षित से इंस्पायर्ड थीं. केवल 16 साल की उम्र में  विद्या बालन ने एकता कपूर के शो 'हम पांच' से अपने करियर का आागज किया और उसमें निभाई उनकी राधिका की भूमिका को दर्शकों ने काफी सराहा.


माधुरी दीक्षित को आइडल मानती थीं विद्या बालन


सातवीं क्लास में पढ़ने के दौरान विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित को 'तेजाब' फिल्म में नाचते हुए देखा था. उसी वक्त से विद्या ने सोच लिया था कि वो एक दिन एक्ट्रेस बनेंगी. विद्या ने टीवी सीरियल 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन विद्या अपना करियर फिल्मों में बनाना चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने मलयालम और तमिल फिल्मों में कई प्रयास किए लेकिन वो असफल रहीं.






 


क्यों कहा जाता था विद्या बालन को मनहूस


अपने शुरुआती वक्त के स्ट्रगल के दौरान उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म 'चक्रम' में काम करने का अवसर मिला. एक्ट्रेस को लगा कि इस फिल्म के बाद उनका करियर ट्रैक पर आ जाएगा. उस वक्त विद्या सातवें आसमान पर थीं. छह महीने के अंदर उन्होंने 12 फिल्में साइन की थीं. हालांकि, दुर्भाग्य से मोहनलाल और फिल्म के डायरेक्टर के बीच कुछ मतभेदों के कारण, फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया और इस नतीजे के लिए विद्या को दोषी ठहराया गया. इस वजह से उन्हें अन्य फिल्म से भी बाहर कर दिया गया. उस वक्त सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के बंद होने के पीछे विद्या बालन को जिम्मेदार ठहराया गया था. इतना ही नहीं उन्हें मनहूस भी कहा गया. 




कभी अपने शरीर से नफरत करती थीं एक्ट्रेस


विद्या बालन (Vidya Balan) को उनकी बॉडी के लिए काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद उन्हें अपने शरीर से नफरत होने लगी थीं. एक्ट्रेस ने बताया था, मुझे खुद पर ही शक होने लगा था. मैंने अपने शरीर से लंबी लड़ाई लड़ी है. मैं काफी गुस्सा थी और अपनी बॉडी से नफरत भी करती थी. मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के दौरान उनके परिवार ने उनका साथ दिया. उन्हें उनकी फिल्म 'कहानी' और 'द डर्टी पिक्चर' के लिए बहुत सराहना मिली.


ये भी पढ़ें:


Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा