Kamal Haasan: 'विक्रम' की भारी सफलता के बाद ये हैं कमल हासन की अपकमिंग फिल्में, लिस्ट में 'इंडिया 2' भी शामिल
Kamal Haasan Upcoming Films: कमल हासन ने लंबे गैप के बाद फिल्म 'विक्रम' से जोरदार वापसी की है. इसके अलावा उनके आगामी फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है.
![Kamal Haasan: 'विक्रम' की भारी सफलता के बाद ये हैं कमल हासन की अपकमिंग फिल्में, लिस्ट में 'इंडिया 2' भी शामिल Have a look at upcoming film of Kamal Haasan you should watch out Kamal Haasan: 'विक्रम' की भारी सफलता के बाद ये हैं कमल हासन की अपकमिंग फिल्में, लिस्ट में 'इंडिया 2' भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/418679cb6e073a6c78db469b87dc16761668066301551431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamal Haasan Upcoming Films: दक्षिण से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने 'विक्रम' की भारी सफलता के साथ फिल्म इंडस्ट्री में शानदार वापसी की. ये एक ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म रही जिसमें कमल हासन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लोकेश कनगराज के साथ काम किया. कमल हासन की पाइपलाइन में मुट्ठी भर फिल्मे हैं जिसके सथ वो इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक बार फिर से सक्रीय हो गए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर.
इंडिया 2
अनुभवी अभिनेता अपनी 1996 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मास्टर शिल्पकार एस शंकर के साथ वो इस फिल्म के साथ जुड़े हैं. फिल्म का टाइटल 'इंडियन 2' है, मूल रूप से ये फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन सेट पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण क्रेन दुर्घटना और बाद में कोरोना महामारी के कारण इसमें कई बार देरी हुई. हालांकि, इंडियन 2 अब वापस ट्रैक पर है. उदयनिधि स्टालिन इस फिल्म के सह-निर्माता के रूप में शामिल हुए हैं. कमल हासन एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर फेमस कैरेक्टर सेनापति की भूमिका निभाएंगे, जिसमें काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
View this post on Instagram
केएच 234
कमल हासन और मणिरत्नम भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गैंग है. इस जोड़ी ने सुपर-डूपर हिट फिल्म 'नयागन' बनाई थी. और अब एक बार फिर से लंबे गैप के बाद इस जोड़ी ने वापसी की है. अनुभवी फिल्म निर्माता और दिग्गज अभिनेता 35 साल के लंबे गैप के बाद नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल 'केएच 234' है. कमल हासन के 68 वें जन्मदिन पर इस फिल्म का ऐलान किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो 'केएच 234' की शूटिंग 2023 के मिड से शुरू होगी और 2024 में सिनेमाघरों में ये रिलीज होगी.
View this post on Instagram
विक्रम 2
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. ये कमल हासन की कमबैक फिल्म थी. अब निर्देशक जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे, जिसमें कमल हासन ही लीड रोल में नजर आएंगे.
वेट्टैयाडु विलैयाडु 2
हाल के एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन और निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन ने पुष्टि की है कि उनकी बेहद लोकप्रिय नियो-नोयर एक्शन थ्रिलर 'वेट्टैयाडु विलैयाडु;' का सीक्वल बन रहा है. निर्देशक गौतम के अनुसार, बहुप्रतीक्षित फिल्म की कहानी अपने अंतिम चरण पर है, और इसमें कमल हासन लीड रोल में होंगे. इस फिल्म में कमल हासन बुद्धिमान पुलिस ऑफिसर राघवन की भूमिका में वापसी करेंगे जिसका टाइटल 'वेट्टैयाडु विलैयाडु 2' होगा.
इसके अलावा भी कुछ फिल्में हैं जिसमें कामल हासन नजर आ सकते हैं, हालांकि फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. साथ ही उनके टाइटल पर भी काम चल रहा है.
ये भी पढे़ं: कंधे की चोट से पूरी तरह ठीक हुए Vijay Deverakonda, फैंस के बीच अब जोरदार वापसी की है तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)