Kantara 2 को ऑस्कर दिलाने के लिए होम्बले फिल्म्स ने बनाई रणनीति, इन गलतियों से सीखा सबक
Kantara 2: 'कांतारा' फिल्म ने होम्बले फिल्म्स को पैन इंडिया पहचान दिलाई है. अब मेकर्स 'कांतारा 2' की तैयारी में जुट गए हैं और इस फिल्म को 2024 में रिलीज करने की तैयारी है.
![Kantara 2 को ऑस्कर दिलाने के लिए होम्बले फिल्म्स ने बनाई रणनीति, इन गलतियों से सीखा सबक Homble Films made a strategy for kantara 2 to wins a Golden Globe or Oscar Kantara 2 को ऑस्कर दिलाने के लिए होम्बले फिल्म्स ने बनाई रणनीति, इन गलतियों से सीखा सबक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/eb4e9eb780e03b7d400aef8f93c366361675234020690431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hombale Films Ensure Kantara 2 Wins Oscar: 'केजीएफ' (KGF), 'केजीएफ 2' (KGF 2) और 'कांतारा' (Kantara) जैसी बंपर हिट फिल्मों का निर्माण करने वाले होम्बले फिल्म्स आज पैन इंडिया नाम कमा रहे हैं. 'कांतारा' की सफलता ने तो उन्हें भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के रूप में पहचान दिलाई है. इस प्रोडक्शन हाउस ने तमाम नए सितारों को पहचान दिलाई और अब उनके पास फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है जिस पर वो काम कर रहे हैं, जिसमें से एक 'कांतारा 2' भी है.
कांतारा 2 को ऑस्कर दिलाने की होम्बले फिल्म्स ने बनाई रणनीति
जनवरी की शुरुआत में, प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म इंडस्ट्री में अगले पांच सालों में 3000 करोड़ रुपये का इंवेस्ट करने का वादा किया था. IndiaToday.in के साथ खास बातचीत में होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागंदुर ने अपनी आगे की प्लानिंग और 'कांतारा 2' को गोल्डन ग्लोब्स और ऑस्कर जैसे अवॉर्ड दिलाने की अपनी रणनीति का खुलासा किया, साथ ही ये भी बताया कि 'कांतारा' को ऑस्कर नॉमिनेशन तक ले जाने में उनसे क्या चूक हो गई.
'कांतारा' को ऑस्कर के लिए ले जाने के लिए हमारे पास काफी सीमित समय था, क्योंकि फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. इंटरेशनल अवॉर्ड के लिए हमारे पास कम से कम 6 महीने का समय होना चाहिए, ताकि यहां तक पहुंचने के लिए हम पूरी प्लानिंग कर सकें और वोट करने वालों को भी समय मिल सके. फिल्म के लिए लोग वोट देते हैं या नहीं, ये अलग सवाल है लेकिन हमें उनके लिए इसकी स्क्रीनिंग करने की जरूरत है ताकि वो फिल्म को जज कर सकें. इस बार हमने सबक सीखने के साथ अपना होमवर्क कर लिया है.
कब रिलीज होगी कांतारा 2
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'हम अपनी फिल्मों को गोल्डन ग्लोब्स या ऑस्कर में ले जाने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि हमारी फिल्में गोल्डन ग्लोब्स और ऑस्कर में कुछ पुरस्कार जीतें. हम 'कांतारा' के लिए अवॉर्ड जीतना चाहते थे लेकिन हमारे पास समय की कमी थी. 'कांतारा' एक शानदार फिल्म थी जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा. अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ये फिल्म सटीक है. 'कांतारा 2' की रिलीज के बाद हम नेशनल अवॉर्ड के लिए पूरा प्रयास करेंगे. ये फिल्म 2024 के मिड में रिलीज की जाएगी.'
विजय किरागंदुर ने कहा, 'फिल्म की बिना मार्केटिंग किए हम उम्मीद नहीं कर सकते कि लोग आएंगे और हमारी फिल्में देखेंगे, इसके साथ अच्छा कंटेंट होना भी काफी जरूरी है. 'केजीएफ' की मार्केटिंग पर हमने काफी काम दिया, जिसका फायदा 'केजीएफ 2' को मिला. ऐसा नहीं है कि कन्नड़ या दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री अच्छी फिल्में नहीं बना रही थीं, बस उनकी अच्छे से मार्केटिंग नहीं हो पा रही थी. अपनी फिल्मों की मार्केटिंग करेंगे तो सफलता जरूर पाएंगे.'
ये भी पढ़ें: Citadel Web Series: वेब सीरीज 'सिटाडेल' से सामंथा रुथ प्रभु का पहला लुक आया सामने, वरुण धवन के साथ आएंगी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)