Naga Shaurya Fainted: टॉलीवुड एक्टर नागा शौर्य सोमवार को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए. बाद में एक्टर को हाई ग्रेड वायरल फीवर और डिहाईड्रेशन की वजह से एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एआईजी) में एडमिट कराया गया. वहीं डॉक्टर नागा शौर्य के अचानक बेहोश होने की वजह जानने के लिए टेस्ट कर रहे हैं. ये घटना उस समय की है जब वह 'एनएस24' की शूटिंग कर रहे थे.


नॉन लिक्विड डाइट पर थे नागा
बताया जा रहा है कि नागा शौर्य फिल्म में अपने सिक्स पैक के रोल के लिए स्ट्रिक्ट नॉन लिक्विड डाइट पर थे. ये भी कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने उनकी मसल्स को दिखाने के लिए उन्हें कुछ दिनों के लिए डिहाइड्रेट कर दिया था. वैसे कहा जाता है कि मिनरल्स के लॉस की वजह से चक्कर आते हैं. वहीं डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक बार जब उसका उनका लेवल स्टेबल हो जाएगा तो वह ठीक हो जाएंगें.


 






नागा शौर्य की 20 नवंबर को है शादी
टॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर में से एक नागा शौर्य अपनी प्रेमिका अनुषा शेट्टी से 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अनुष्का बेंगलुरु में ही एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. जेडब्ल्यू मैरियट पर इनके शादी के सभी समारोह सम्पन्न होंगे. 19 नवंबर से शादी की सभी रस्में शुरू हो जाएंगी. जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी होगी. 19 और 20 नवंबर को सभी रस्में की जाएंगी. 


 पहले टेनिस खिलाड़ी थे नागा शौर्य
नागा शौर्य ने 'ओहालु गुसागुसलदे', 'कल्याण वैभोगम', 'ज्यो अच्युतानंद', 'चलो', 'ओह! बेबी' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें, एक्टर पहले टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं. अभिनय की चाहत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ले आई और आज वो तेलुगू सिनेमा में अपने अभिनय से दर्शकों का जमकर प्यार बटोरते हैं. नागा की फिल्म 'कृष्णा वृंदा विहारी' हाल ही में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अभिनय के साथ एक्टर ने फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया था. नागा शौर्य (Naga Shaurya) के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'फलाना अब्बाई फलाना अम्माई' और 'नारी नारी नादुमा मुरारीदागर' जैसी फिल्मों में वो नजर आएंगे. इन फिल्मों पर फिलहाल काम चल रहे है. खैर फिलहाल एक्टर के शादी की खबर ने उनके फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.  


ये भी पढ़ें: -Mahesh Babu Father Death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में थे भर्ती