IMDb Stars 2022 लिस्ट में भी साउथ एक्टर्स ने मारी बाजी, आलिया भट्ट को पछाड़ नंबर 1 पर धनुष ने बनाई जगह
IMDb Most Popular Indian Stars Of 2022 : आईएमडीबी ने साल 2022 के सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की लिस्ट बुधवार को जारी की है जिसमें साउथ एक्टर धनुष ने पहले नंबर पर जगह बनाई है.
IMDb Most Popular Indian Stars Of 2022: साल 2022 साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साल रहा है. इस साल तमाम दक्षिण फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और तमाम अवॉर्ड भी अपने नाम किए. अब आईएमडीबी (IMDb) (इंटरनेट मूवी डाटा बेस) ने भी इस साल के लोकप्रिय भारतीय सितारों की एक लिस्ट जारी की जिसमें दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी मजबूती के साथ अपनी जगह इस लिस्ट में बनाई है.
IMDb ने जारी की लोकप्रिय भारतीय सितारों की लिस्ट
ई कॉमर्स कंपनी अमेजन की एक शाखा के रूप में काम करने वाली ऑनलाइन रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी ने साल 2022 के सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की लिस्ट बुधवार को जारी की. आईएमडीबी का दावा है कि ये लिस्ट उसकी वेबसाइट पर हर महीने आने वाले 20 करोड़ यूजर्स की पसंद के हिसाब से बनाई गई है. इस लिस्ट में फिल्म एक्टर धनुष का नाम टॉप पर है. इसके लिए कहा गया कि ‘द ग्रे मैन’ और ‘तिरुचित्रांबलम्’ जैसी फिल्मों ने उनकी वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता को बढ़ाया है.
आईएमडीबी मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स 2022-
धनुष
आलिया भट्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन
राम चरण तेजा
सामंथा रुथ प्रभु
ऋतिक रोशन
कियारा आडवाणी
एन टी रामाराव जूनियर
अल्लू अर्जुन
यश
लिस्ट में पहले नंबर पर धनुष तो 10वें पर यश ने बनाई जगह
आईएमडीबी मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की इस लिस्ट में 'केजीएफ' (KGF) फेम यश (Yash) 10वें स्थान पर हैं. वहीं 10 में से 6 सितारे इस लिस्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हैं. फिल्म 'पुष्पा' की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु भी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अल्लू अर्जुन जहां इस लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं तो वहीं राम चरण के बाद सामंथा रुथ ने 5वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
ये भी पढें:
इस एक्ट्रेस को फुट मसाज देते हुए Ram Gopal Verma की तस्वीर हो रही वायरल, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन