IT Raid: केरल और तमिलनाडु के आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह मलयालम फिल्म हस्तियों के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी करने पहुंचे. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी एर्नाकुलम जिले में की जा रही है. इस छापेमारी के लिए अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है.
रिपोर्ट के अनुसार, आईटी अधिकारियों ने अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज, प्रमुख निर्माता एंटनी पेरुमबवूर, एंटो जोसेफ और लिस्टिन स्टीफन के परिसरों में की. सुबह करीब 7.45 बजे शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चलती रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान निर्माता एंटनी पेरुमबवूर अपने आवास पर ही मौदूज थे. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम 6 टैक्सियों में पहुंची थी और इस दौरान टीम ने पुलिस की कोई मदद नहीं ली. हालांकि आयकर विभाग की टीम फिलहाल मीडिया से किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए तैयार नहीं है.
हैदराबाद में भी हुई थी छापेमारी
इससे पहले आयकर विभाग ने फिल्म 'पुष्पा' के निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एक प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स के परिसरों पर तलाशी ली. आईटी अधिकारियों की टीम सोमवार सुबह से ही हैदराबाद में फर्म के शीर्ष अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारी यह पता लगाने के लिए फिल्म निर्माता के रिकॉर्ड की जांच कर रहे थे कि कंपनी ने अपनी आय पर कर का भुगतान किया है या नहीं. जानकारी के मुताबिक तीन निर्माताओं येलमंचिली रविशंकर और नवीन अर्नेनी के घरों समेत कुल 15 जगहों पर छापेमारी की गई.
बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं पृथ्वीराज
पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' से एक बार फिर बॉलीवुड में नजर आएंगे. पृथ्वीराज फिल्म में कबीर का किरदार निभाएंगे और इस बहुचर्चित फिल्म में उन्हें शामिल करने के लिए दर्शक रोमांचित हैं.
यह भी पढ़ें- एक महीने में विजय सेतुपति ने कम कर लिया इतना वजन, फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल