IT Raid: Allu Arjun की Pushpa के निर्माताओं के 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, लगे हैं ये गंभीर आरोप
IT Raid At Pushpa Makers: अल्लु अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' यूं तो कई कारणों के चलते सुर्खियों में रही है. लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि आयकर विभाग ने फिल्म के निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है.
![IT Raid: Allu Arjun की Pushpa के निर्माताओं के 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, लगे हैं ये गंभीर आरोप income Tax Department raids 15 locations of makers of Allu Arjun starrer Pushpa IT Raid: Allu Arjun की Pushpa के निर्माताओं के 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, लगे हैं ये गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/b96206b18bdbaccea71f3e48a72214cc1670926394672368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IT Raid At Pushpa Makers Office: अल्लु अर्जुन स्टारर पुष्पा यूं तो कई कारणों के चलते सुर्खियों में रही है. लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि आयकर विभाग ने फिल्म के निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एक प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स के परिसरों पर तलाशी ली.
आईटी अधिकारियों की टीम सोमवार सुबह से ही हैदराबाद में फर्म के शीर्ष अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारी यह पता लगाने के लिए फिल्म निर्माता के रिकॉर्ड की जांच कर रहे थे कि कंपनी ने अपनी आय पर कर का भुगतान किया है या नहीं. जानकारी के मुताबिक तीन निर्माताओं येलमंचिली रविशंकर और नवीन अर्नेनी के घरों समेत कुल 15 जगहों पर छापेमारी की गई.
प्रोडक्शन हाउस ने "पुष्पा", "रंगस्थलम", "श्रीमंथुडु", "जनता गैराज", "डियर कॉमरेड", "सरकार वारी पाटा", और "उप्पेना" जैसी कुछ बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया. कथित टैक्स चोरी की शिकायतों के मद्देनजर माना जा रहा है कि आईटी अधिकारी फर्म के वित्तीय लेनदेन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह तलाशी उस दिन की गई जब मैत्री मूवी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन अभिनीत "पुष्पा 2" की शूटिंग शुरू की थी. यह "वॉल्टेयर वीरैया" और "वीरा नरसिम्हा रेड्डी" जैसी फिल्में भी बना रहा है.
अल्लु अर्जुन ने शुरू की सीक्वल की शूटिंग
यहां बता दें कि पुष्पा द राइज में नजर आए अल्लु अर्जुन फिल्म के सीक्वल में यानी की पुष्पा 2 में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक अल्लु अर्जुन ने सोनवार यानी की 12 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- एक महीने में विजय सेतुपति ने कम कर लिया इतना वजन, फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)