Independence Day 2022: अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने प्रत्येक भारतीय को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को चेतावनी दी कि इतिहास ने हमें सिखाया है कि अतीत का सबक भूलना हमें पुराने दिनों में वापस ले जा सकता है. अभिनेता ने ट्विटर (Twitter) पर तमिल में एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाले प्रत्येक भारतीय को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं." इसके बाद उन्होंने 25 साल पहले अपनी बेसब्री से प्रतीक्षित फिल्म 'मरुधनायगम (Marudhanayagam)' के उद्घाटन समारोह में हुई एक घटना को याद किया. कमल हासन ने कहा कि ब्रिटिश महारानी की मौजूदगी में उन्होंने फिल्म के लिए एक डायलॉग दिया था.


ब्रिटिश महारानी के सामने कही गई पंक्तियों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा, "आपको कैसे लगा कि आप समुद्र, हवा या जंगलों को किराए पर ले सकते हैं? क्या आप इस पेड़ की तरह बूढ़े होंगे? तुम कौन हो? यह मेरा देश है. मैं अपने पिता की राख पर चलता हूं. कल, मेरा बेटा मेरी राख पर चलेगा."


कमल हासन ने ट्वीट कर कही ये बात


अभिनेता ने कहा कि ये पंक्तियां सिनेमा के लिए नहीं लिखी गई हैं. अभिनेता ने कहा, "वे मेरे अंदर जलती हुई आग की अभिव्यक्ति है. यह वह आग थी जो हर उस व्यक्ति के दिल में थी जिसने मातृभूमि को फिर से हासिल करने के लिए कदम बढ़ाया था, जिसे विदेशियों ने गुलाम बना लिया था."


यह बताते हुए कि हमारे इतिहास (History) ने हमें बताया है कि कई बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन, अपनी आजीविका, धन और सुख-सुविधाओं को त्याग दिया था और हमारी स्वतंत्रता को जीतने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया था, कमल ने कहा, "यदि आप इतिहास को भूल जाते हैं, तो आपको वापस लौटना होगा, उसी पुराने दिनों में, इसे इतिहास कहते हैं," और लोगों से इतिहास को न भूलने का संकल्प लेने का आग्रह किया.


आमिर खान की Laal Singh Chaddha से पहले रणबीर और अक्षय की ये फिल्में भी आईं ट्रोलर्स के निशाने पर


Unmarried Celebs Of Bollywood: सलमान खान ही नहीं, इन सितारों ने भी अब तक नहीं की शादी, एक को तो अकेलेपन से है प्यार