ऋषभ शेट्टी नहीं ये फेमस अभिनेता निभाने वाले थे ‘कांतारा’ में ‘शिवा’ का किरदार, अब नहीं हैं इस दुनिया में
Rishab Shetty kantara: फिल्म ‘कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी ने शिवा का किरदार निभाया है. वहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी जगह इस किरदार को कोई और निभाने वाला था.
Kantara Was Offerd To Puneeth Rajkumar: साउथ से लेकर हिंदी दर्शकों के बीच ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की हालिया रिलीज फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) काफी चर्चाओं में नजर आ रही है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है, जिस वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ ऋषभ इसमें लीड रोल में भी नजर आए हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि ये फिल्म साउथ के पॉपुलर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को ऑफर हुई थी.
ऋषभ शेट्टी ने इस बात का खुलासा मस्त सिनेमा यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंन बताया कि “मैं हमेशा से शिवा का रोल करना चाहते थे, लेकिन फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से कुछ महीने पहले मैंने इस रोल के लिए पुनीत राजकुमार के बारे में सोचा, मैंने उन्हें फिल्म की कहानी भी सुनाई थी.”
इस वजह से नहीं कर सके फिल्म
ऋषभ ने आगे बताया कि इस कहानी को सुनने के बाद पुनीत राजकुमार काफी उत्साहित हो गए थे, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण वो इस फिल्म पर काम नहीं कर सके. ऋषभ ने कहा, “एक दिन उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मेरे बिना ही फिल्म कर लीजिए, अगर मेरा इंतजार करेंगे तो आप इस साल इस फिल्म को नहीं कर पाएंगे.”
निधन के दो दिन पहले हुई थी मुलाकात
ऋषभ शेट्टी ने इस दौरान ये भी बताया कि पुनीत राजकुमार के निधन से दो दिन पहले फिल्म ‘बजरंगी 2’ के प्री-रिलीज इवेंट में वो उनसे मिले थे. ऋषभ ने कहा, “उस दौरान उन्होंने मुझसे कांतारा के बारे में पूछा था, मैंने उन्हें शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी दिखाई थी, उन्होंने मेरे इस फिल्म के लिए खुशी जताई थी और इस फिल्म को देखने को लिए वो बहुत उत्सुक थे.”
गौरतलब है 29 अक्टूबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें-
सुहाना ने Shah rukh Khan को बताया अपना ‘बेस्ट फ्रेंड’, लिखा- 'मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं'