James Cameron Offers SS Rajamouli: एसएस राजामौली निर्देशित 'आरआरआर' ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया है और कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. राजामौली के निर्देशन के प्रभाव से हॉलीवुड के दिग्गज निर्माता जेम्स कैमरन भी अछूते नहीं हैं. जेम्स कैमरन ने राजामौली को वेस्ट में आकर फिल्म बनाने का न्योता दिया है. मेकर्स की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें जेम्स कैमरन, एसएस राजामौली से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कैमरन ने आरआरआर की कहानी और निर्देशन की तारीफ भी की.
एसएस राजामौली के साथ अपनी बातचीत में जेम्स कैमरून ने कहा, “आपके किरदारों को देखना एक खास ऐसा एहसास है. आपका सेटअप आग, पानी, कहानी, एक के बाद एक रिवीलेशन, फिर वह जो कर रहा है उसकी बैकस्टोरी पर आगे बढ़ रहा है, ट्विस्ट और टर्न और दोस्ती. यह इतना शक्तिशाली है और मैं इस तथ्य से प्यार करता हूं कि आपने इसमें सब कुछ दिया है यह पूरा शो है.. मुझे वह पसंद है. मैं केवल उस गर्व और शक्ति की कल्पना कर सकता हूं जो आपके देश और आपके घर के दर्शकों को महसूस होता है... आपको यकीनन टॉप ऑफ द वर्ल्ड फील करना चाहिए.''
इसके अलावा जेम्स कैमरन की पत्नी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार फिल्म देखी है. अवतार और टाइटैनिक के निर्देशक ने एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म पर एसएस राजामौली के साथ सहयोग करने का निमंत्रण भी दिया. अपनी बातचीत को खत्म करते हुए जेम्स कैमरन को जोड़ा, "और एक बात ... अगर आप कभी भी यहां एक फिल्म बनाना चाहते हैं, तो चलिए बात करते हैं.''
आरआरआर ने बनाए नए रिकॉर्ड
यहां बता दें कि आरआरआर अब तक की सबसे सफल भारतीय फिल्मों में से एक है. फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर करीब 1,258 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. एसएस राजामौली की आरआरआर ने 'सर्वश्रेष्ठ मूल गीत' के लिए भारत का पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता. ऐतिहासिक फिल्म ने 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म' और 'सर्वश्रेष्ठ गीत' का पुरस्कार भी जीता.
यह भी पढ़ें- Citadel: बीमारी के बाद काम पर लौटी Samantha Ruth Prabhu, वरूण धवन के साथ शुरू की 'सिटाडेल' की शूटिंग