Atlee Wife Pregnant: 'जवान' निर्देशक एटली कुमार ने सुनाई गुडन्यूज, शादी के 8 साल बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी कृष्णा प्रिया
Atlee Wife Pregnant: एटली कुमार ने हाल ही में अपनी पत्नी कृष्णा प्रिया के साथ उनकी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है. एटली ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की है.
![Atlee Wife Pregnant: 'जवान' निर्देशक एटली कुमार ने सुनाई गुडन्यूज, शादी के 8 साल बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी कृष्णा प्रिया Jawan Director Atlee Wife krishna priya Announce Their Pregnancy , shah rukh khan , nayanthara Atlee Wife Pregnant: 'जवान' निर्देशक एटली कुमार ने सुनाई गुडन्यूज, शादी के 8 साल बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी कृष्णा प्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/a929cd7077674f5d0f99d42e7a648d521671188305153368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atlee And Wife Announce Their Pregnancy: फिल्म निर्माता एटली कुमार और उनकी पत्नी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. एटली कुमार ने हाल ही में अपनी पत्नी कृष्णा प्रिया के साथ उनकी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है. एटली ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की है.
कपल ने एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जिसमें कृष्णा प्रिया अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही थीं. कृष्णा प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल लिखा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं प्रेग्नेंट हूं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है ❤️❤️ प्यार एटली और प्रिया."
Happy to announce that we are pregnant need all your blessing and love ❤️❤️
— atlee (@Atlee_dir) December 16, 2022
Wit love
Atlee & @priyaatlee
Pc by @mommyshotsbyamrita pic.twitter.com/9br2K6ts77
इस पोस्ट के सामने आते ही इंडस्ट्री के लोगों ने जमकर कपल को बधाई दी. इसमें नज़रिया फ़हद, सान्या मल्होत्रा और अन्य हस्तियां शामिल थी. यहां बता दें कि एटली कुमार और कृष्णा प्रिया ने साल 2014 में एक दूसरे से शादी की. उन्होंने एक बयान भी जारी किया और कहा, “हम उन सभी प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं, जो आपने वर्षों से हम पर बरसाए हैं, हम चाहेंगे कि आप हमारे छोटे से भी अपना प्यार दिखाते रहें.
View this post on Instagram
एटली शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'जवान' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. निर्देशक ने पहले फिल्म का टीज़र साझा किया था और कहा था, “भावुक, उत्साहित और धन्य महसूस कर रहा हूं. आपको सराहते हुए बड़ा हुआ हूं लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं आपको निर्देशित करूंगा सर. @iamsrk और मैं गर्व से आपके सामने #जवान पेश करते हैं.' यह फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Rakul Preet की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)