Jr NTR Receives Surprise From Hotel Staff In Japan: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड एक्शन ड्रामा 'आरआरआर' (RRR) देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद और सराही गई. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने कोमाराम भीम की भूमिका में निभाई थी, जबकि राम चरण (Ram Charan) अल्लूरी सीताराम राजू के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों ने क्रांतिकारी का रोल प्ले किया था जिन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ बिगुल फूंका था.  फिलहाल, जूनियर एनटीआर और राम चरण अपनी फिल्म आरआरआर को प्रमोट करने के लिए जापान पहुंचे हैं. 


आरआरआर के प्रमोशन के लिए जापान पहुंचे जूनियर एनटीआर:


जापान के होटल में पहुंचते ही जूनियर एनटीआर को एक जबरदस्त सरप्राइज मिला. एक्टर के वेलकम पर होटल कर्मचारियों ने उन्हें एक प्यारा सा नोट तोहफे में दिया और उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में उन्हें तोहफे में एक कार्ड दिया जा रहा है जिस पर उनका एक्प्रेशन देखते ही बन रहा है.


 






राम चरण भी हैं जापान में


राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनिया ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर जापान में अपने दोस्तों के साथ लोकल फूड का आनंद लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. राम चरण हर बार की हर इस पोस्ट में बेहद डैशिंल लग रहे हैं, उन्होंने ग्रीन कलर की फंकी सी टीशर्ट कैरी कर रखी है. 


इस बीच, आरआरआर टीम ने ऑस्कर 2023 के लिए एक अभियान शुरू किया है. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से लेकर सर्वश्रेष्ठ विजुएल इफेक्ट्स सरीखे कई और चीजों के लिए भी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकन दाखिल किया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर पर भी विचार किया जाएगा. हालांकि, ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए आधिकारिक नामांकन सूची का अभी इंतजार है.


एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक लिस्ट से नाम ठुकराने के बाद सिनेप्रेमी और समीक्षक काफी निराश थे. इस लिस्ट में पान नलिन की गुजराती फिल्म 'छेलो शो' को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी के लिए चुना गया था. अब, ये देखना बाकी है कि क्या 'आरआरआर' (RRR) ऑस्कर के लिए आखिरी नामांकन लिस्ट में जगह बना पाती है या नहीं.


ये भी पढ़ें: Kantara: कलेक्शन के मामले में 'कांतारा' ने इन फिल्मों का पछाड़ा, किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोना' से भी निकली आगे