NTR in Japan: जूनियर एनटीआर (Junior NTR) फिलहाल जापान (Japan) में हैं. वे वहां अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ को-एक्टर राम चरण (Ram Charan) और डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) सहित फिल्म की टीम भी मौजूद है. बता दें कि ग्लोबली सेंसेशन फिल्म RRR का रिलीज करने के लिए काफी प्रमोशन किया गया है. इन सबके बीच ऑनलाइन वायरल हो रहे एक नए वीडियो में, एक्टर को सामने देखरकर फैंस को रोते-बिलखते देखा जा सकता है.


फैंस एनटीआर को देखकर हुए इमोशनल


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि RRR के प्रमोशन के दौरान एनटीआर जापान में फैंस से भी मुखातिब होते हैं. शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी ने वीडियो शेयर किया था साथ ही, इसके कैप्शन में लिखा है, “एनटीआर जूनियर के फैन्डम ने ब्राउंड्रीज तोड़ी! #RRR प्रमोशन के लिए जापान में अपने पसंदीदा स्टार को देखकर उनके प्रशंसक इमोशनल हो गए.” वीडियो में फैंस को एनटीआर के साथ सेल्फी लेते और ऑटोग्राफ लेते देखा जा सकता है. एक पार्ट में एनटीआर के चेहरे वाली टी-शर्ट पहने एक फैंस एक्टर को देखकर रोने लगता है और अपने आंसू पोंछने लगता है. वहीं एक और शॉट में एनटीआर के साथ तस्वीर क्लिक के बाद कई फैंस को ब्रेक डाउन होते दिखाया गया है. वहीं वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने कहा कि नेशनल बाउंड्री को पार करने वाले एक्टर के स्टारडम का ये सबूत है.वहीं कुछ अन्य ने कमेंट करते हुए उन्हें 'असली हीरो' कहा.






होटल के स्टाफ ने NTR को दिया था हिंदी में लेटर


वैसे, जापान में फैंस का एनटीआर के लिए क्रेजी होना पहली बार नही है इससे पहले एक क्लिप में एक्टर को होटल स्टाफ से हिंदी में एक लेटर के साथ एक सरप्राइज भी मिला था. क्लिप में, एक्टर को एक कमरे के बाहर होटल के कर्मचारियों से बात करते हुए देखा जा सकता है. वहीं फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में एनटीआर को कहते सुना जा सकत है, "हे भगवान, यहां बहुत सारे लोग हैं. किसी ने 'थैंक्यू' भी लेटर में लिखा है. ” इसके बाद होटल के कर्मचारी ने कहा कि वह नेपाली हैं, और वह हिंदी में लिखते हैं. एनटीआर ने उनके स्वीट जैस्चर के लिए उन्हें थैंक्यू किया.






RRR शुक्रवार को जापान में हुई रिलीज


बता दें कि एनटीआर बुधवार को अपनी पत्नी के साथ राम चरण और राजामौली के साथ आरआरआर के प्रमोशन के लिए जापान पहुंचे थे. फिल्म शुक्रवार को देश में रिलीज हुई है. आरआरआर, 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है, जो दो रियल हीरो और फेम क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है.


ये भी पढ़ें:-John Abraham की इस फिल्म से Katrina Kaif को कर दिया था बाहर, कहा था- 'तुम नहीं कर सकती एक्टिंग...