Junior NTR In Hyderabad: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी फिल्म 'एनटीआर 30'  को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. इसी बीच  एक्टर ने एक बेहद चौंका देने वाला बयान दिया है. जो अब सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल एनटीआर हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने फैंस से कहा कि, ‘अब वो फिल्में साइन करना बंद कर देंगे.’


फैंस से परेशान होकर एनटीआर ने कही ये बात


न्यूज18 के हवाले से हैदराबाद इवेंट में पहुंचे जूनियर एनटीआर से फैंस बार-बार फिल्म को लेकर सवाल कर रहे थे. जिसपर एक्टर ने कहा कि, 'मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और अगर आप बार-बार पूछते हैं, तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा.." इसके अलावा इसी इवेंट में एक फैन ने एक्टर के साथ तस्वीर लेने के लिए उन्हें कमर से कसकर पकड़ लिया था. इसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.


एक्टर के गाने ने जीता है ऑस्कर


मालूम हो कि एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण मे धमाकेदार डांस मूव्स किए है. गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के लिए अलावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी एक छोटे से रोल में दिखाई दी थीं. वो राम चरण की पत्नी सीता के किरदार में थी.



जान्हवी कपूर के साथ इस फिल्म में दिखेंगे एनटीआर


वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर इन दिनों 'एनटीआर 30' की शूटिंग में बिजी है. जिसमें वो जान्हवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से जान्हवी तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें-


Navya Nanda से Ibrahim Ali तक...पार्टी लवर्स हैं बी-टाउन के ये पॉपुलर स्टार किड्स, दोस्तों के साथ रातभर मानते हैं जश्न