Junior NTR Video: फेक अग्रेंजी एक्सेंट पर ट्रोल हुए जूनियर एनटीआर, अब RRR एक्टर ने दिया ये जवाब
Golden Globe Awards: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान 'आरआरआर' के एक्टर जूनियर एनटीआर फेक अग्रेंजी एक्सेंट को लेकर काफी ट्रोल हुए. इस बीच अब इशारों ही इशारों में एनटीआर ने ट्रोलिंग पर तंज कसा है.
Junior NTR On Fake Accent Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का नाम इन दिनों काफी छाया हुआ है. हाल ही में समाप्त हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' के (RRR) गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है. लेकिन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट के दौरान जूनियर एनटीआर एक वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हुए, जिसमें वह फेक अमेरिकन एक्सेंट में बोलते हुए नजर आए थे. इस बीच अब जूनियर एनटीआर ने बातों ही बातों में ट्रोलिंग को लेकर अपनी बात रखी है.
जूनियर एनटीआर ने ट्रोलिंग पर कसा तंज
दरअसल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के दौरान जूनियर एनटीआर के इस वायरल वीडियो में ये साफ देखा सकता है कि 'आर आर आर' एक्टर के बात करने लहजा एक दम अलग है. एक भारतीय होने के नाते जूनियर एनटीआर का अमेरिकन एक्सेंट में बोलना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया, जिसकी वजह से जूनियर एनटीआर की काफी आलोचना हुई है. वैराइटी के इंटरव्यू में इस बात अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
इस इंटरव्यू के अंत में इशारों ही इशारों में एनटीआर को इस एक्सेंट के बारे में बात करते हुए पाया गया कि- हम केवल समय क्षेत्र और थोड़े से एक्सेंट से बंटें हुए हैं. इसके अलावा एक वेस्टर्न एक्टर जिस चीज से गुरता है, वह भी ठीक उसी प्रक्रिया से गुजरते हैं. द लल्लन टॉप की खबर के मुताबिक जूनियर एनटीआर ने ये भी बताया है कि बचपन से हॉलीवुड फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं. यकीनन तौर पर उसका गहरा असर हम पर भी रहा है.
Now this accent should win some award locally in India.
— Yogesh Potdar (@potdaryogesh) January 13, 2023
Any guess extempore or rehearsed?#JuniorNTR #GoldenGlobes pic.twitter.com/yyrpeKGgjw
Hope NTR jr gets a Marvel film. But this accent is cringe. Sigh pic.twitter.com/jtgeBkKWB5
— Smita Deshmukh🇮🇳 (@smitadeshmukh) January 11, 2023
जूनियर एनटीआर ने वीडियो में क्या कहा
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) के रेड कार्पेट के दौरान का जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वैराइटी को दिए गए इस इंटरव्यू के वीडियो में जूनियर एनटीआर ये कहते नजर आ रहे हैं कि - हमें इस बात का बेहद गर्व हैं कि साउथ इंडिया की एक छोटी फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड ने 'आर आर आर' (RRR) फिल्म के जरिए ग्लोब सिनेमा के लिए दरवाजे खोल सकती है.
जो हमें अपनी कामयाबी के साथ यहां ला सकती है. राजामौली के बारे में बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि- मुझे हमेशा लगता था कि ये शख्स केवल तेलुगू या भारत में बनने वाली फिल्में बनाने के लिए नहीं था. वह उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जो अपनी फिल्म की कामयाबी से पूरी दुनिया भर में घूम सकता है. मुझे लगता है कि 'आर आर आर' वेस्ट की ओर ले जाने की उनकी योजना थी.
यह भी पढ़ें- Chhatriwali से लेकर 'जनहित में जारी' तक... OTT पर लें सेक्स एजुकेशन पर बनी इन फिल्मों का मजा