JR NTR 30: 'एनटीआर 30' की ओपनिंग सेरेमनी टली, तारक रतना के निधन की वजह से मेकर्स ने लिया फैसला
Taraka Ratna Death: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपमकिंग फिल्म एनटीआर 30 की ओपनिंग सेरेमनी पोस्टपॉन हो गई है. जिसकी वजह साउथ सुपरस्टार तारक रतना का निधन बताई जा रही है.
Junior NTR 30: साउथ सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर की बात की जाए तो उसमें जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का नाम जरूर शामिल होगा. फिल्म 'आर आर आर' (RRR) में कोमाराम भीम का किरदार अदा कर जूनियर एनटीआर ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. लेकिन रविवार को जूनियर एनटीआर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. क्योंकि जूनियर एनटीआर के कजिन और साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर नंदमुरि तारक रतना (Taraka Ratna) का निधन हो गया है. जिसके चलते जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 30) की ओपनिंग सेरेमनी भी टल गई है.
तारक रतना के निधन से टली 'एनटीआर 30' की ओपनिंग सेरेमनी
आर आर आर की अपार सफलता के बाद जूनियर एनटीआर फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 30) में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. आने वाली 24 फरवरी को जूनियर एनटीआर की इस फिल्म की ओपनिंग सेरेमनी रखी जाने वाली थी. लेकिन 19 फरवरी को जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई तारक रतना के निधन को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' की ओपनिंग सेरेमनी को टाल दिया गया है. इस बात की जानकारी तेलूगु पब्लिसिस्ट वासमी काका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है. साथ ही काका ने बताया है कि जल्द ही मेकर्स की ओर से फिल्म की ओपनिंग सेरेमनी की नई डेट का एलान कर दिया जाएगा.
#NTR30 opening ceremony which was scheduled to happen on Feb 24th stands postponed due to an unfortunate development in the family of @tarak9999 and @NandamuriKalyan.
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) February 20, 2023
A new date will be announced at a later point in time.
39 साल में तारक रतना ने दुनिया को कहा अलविदा
मालूम हो कि एक रैली के दौरान जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के भाई तारक रतना को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से लंबे समय से उनका इलाज बेंगलुरू के हॉस्पिटल में चल रहा था. जहां उन्होंने 19 फरवरी रविवार को महज 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. तारक रतना (Taraka Ratna) के निधन पर जूनियर एनटीआर शोक में डूबे हुए नजर आए.