Kamal Haasan-Vijay Sethupathi: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकार कमल हासन (Kamal Haasan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में कमल हासन की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से कमल को चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. हालांकि अब कमल हासन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद कमल हासन साउथ इंडस्ट्री के एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की आने वाली फिल्म 'डीएसपी' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने पहुंचे.


विजय सेतुपति संग नजर आए कमल हासन


तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की वजह से कमल हासन को चेन्नई के रामचंद्र मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले एडमिट किया. ऐसे में अब कमल हासन की तबीयत में सुधार हुआ है और डॉक्टर्स की सलाह पर बेड रेस्ट के बाद कमल हासन ने वापसी कर ली है. कमल को ठीक देख उनके फैंस में उत्साह का माहौल है. हॉस्पिटल से आने के बाद कमल हासन पहली बार एक्टर विजय सेतुपति के साथ स्टेज शेयर करते दिखे.


दरअसल 25 नवंबर शुक्रवार को विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म 'डीएसपी' का म्यूजिक लॉन्च इवेंट था, इस इवेंट में कमल हासन ने अपनी मौजूदगी से रौनक को बढ़ा दिया. बता दें कि इस फिल्म में विजय सेतुपति एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार अदा कर रहे हैं. कमल ने विजय को उनकी इस फिल्म के ढे़र सारी शुभकामनाएं भी दी हैं.


'विक्रम' में दिखी थी कमल हासन और विजय सेतुपति की जोड़ी


5 साल के लंबे इंतजार के बाद कमल हासन (Kamal Haasan) ने इस साल 'विक्रम' फिल्म से वापसी की थी. कमल हासन की ये कमबैक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं कमल की 'विक्रम' ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में कमल हासन और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) एक साथ नजर आए थे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि 'विक्रम 2' में भी ये दोनों कलाकार स्क्रीन शेयर करते दिख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Happy Birthday Arjun Rampal: जब नेशनल अवार्ड जीतने वाले मशहूर एक्टर का जुड़ गया था इस केस में नाम, जानें किस केस में आया था नाम