Kamal Haasan On Hey Ram: 'हे राम' कमल हासन की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस पीरियड ड्रामा को समीक्षा मिली और इसे ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत के दौरान कमल हासन ने कहा कि उन्होंने एक खास वजह को ध्यान में रखकर यह फिल्म बनाई थी.
कमल हासन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से अपने दिल के कई मुद्दों पर बात की. स्टार ने खुलासा किया कि उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में तब रिसर्च की जब वह 24 साल के थे और जल्द ही उनके सिद्धांतों के प्रशंसक बन गए. कमल हासन ने आगे कहा कि 'हे राम' बापू से उनकी माफी थी. उन्होंने बताया कि ये एक हत्यारे की कहानी है जो महात्मा गांधी की हत्या के फैसले के खिलाफ था. इस दौरान कमल ने ये भी कहा कि किसी भी निंदा का सबसे घटिया रूप एसेसिनेशन (हत्या) है. वो इसे सबसे ज्यादा खराब मानते हैं.
कमल हासन ने एनडीटीवी से बात करते हुए इससे पहले कहा था, "मेरे पिता कांग्रेसी के व्यक्ति थे, लेकिन जब मैं युवा था तब मेरे परिवेश ने मुझे गांधीजी का कटु आलोचक बना दिया था. लगभग 24-25 के आसपास मैंने गांधीजी को एक बार फिर अपने बूते खोजा और इन वर्षों में उनका एक प्रशंसक बन गया हूं.''
यहां बता दें कि 'हे राम' का निर्देशन कमल हासन ने किया था, फिल्म साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा शाहरुख खान, नसीरूद्दीन शाह, हेमा मालिनी , अतुल कुलकर्णी जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल थे.
कमल हासन के पास हैं कई फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन इन दिनों 'इंडियन 2' पर काम कर रहे हैं. 1996 में इसी नाम की क्लासिक की अगली कड़ी है, जिसमें कमल हासन एक उम्रदराज स्वतंत्रता सेनानी के रूप में नजर आएंगे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध छेड़ने का फैसला करता है. पहले पार्ट की तरह इस फिल्म में भी एक दमदार मैसेज होने की संभावना है. 'इंडियन 2' में काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें- 'कांतारा' फेम किशोर का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, फैंस ने एलन मस्क से मांगा जवाब