Vikram Box Office Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन (Kamal Haasan) ने करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म विक्रम से बड़े पर्दे पर वापसी की. फिल्म विक्रम (Vikram) में कमल हासन ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीता. लेकिन रिलीज के 3 महीने के बाद कमल हासन की विक्रम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं, जिसने हर किसी को हैरान दिया है. फिल्म विक्रम ने अब तक दुनियाभर में 426 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया है. 


कमल हासन की विक्रम ने की बंपर कमाई


गौरतलब है कि कमल हासन की विक्रम 3 जून 2022 को हिंदी, तमिल, तेलूगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म मास्टर के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है.


वहीं साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति और फहाद फासिल इस पैन इंडिया फिल्म विक्रम में अहम रोल में मौजूद हैं. बात की जाए विक्रम के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो वह 426 करोड़ के पार पहुंच गया है.


इतना ही नहीं भारत में इस फिल्म ने करीब 301 करोड़ की कमाई की है. जबकि अगले तमिलानाडु राज्य में भी विक्रम ने 184 करोड़ की बंपर इनकम की है. ये आंकड़े ट्रेक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आए हैं. 


इन राज्यों में चला विक्रम का जादू


तमिलनाडु के अलावा कमल हासन स्टारर विक्रम (Vikram) ने केरल में करीब 40 करोड़ और कर्नाटक में 25 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इस फिल्म में कमल हासन ने एक खुफिया एजेंट की भूमिका अदा की है, जो मास्क पहन कर मर्डर करने वाले ग्रुप की तलाश में लगा रहता है. फिल्म के अंत में किस तरीके से कमल हासन इन अपराधियों का पकड़ते हैं, वो देखना वाकई दिलचस्प है. दूसरे ओर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहाद फासिल ने भी अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया है.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, तारक मेहता को इस एक्टर ने किया रिप्लेस


Brahmastra OTT Release: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी रणबीर-आलिया की फिल्म, जानिए कब और कहां होगी रिलीज