Vikram Collection: निर्देशक लोकेश कनकराज (Lokesh Kanagaraj) की 'विक्रम' ने अब सिनेमाघरों (Cinema Hall) में 100 दिनों की अपनी शानदार दौड़ पूरी कर ली है. इस फिल्म में अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) मुख्य भूमिकाओं में हैं. 8 जुलाई से ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने के बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म का लेखन और निर्देशन कनगराज ने किया है. इस एक्शन,थ्रिलर फिल्म को 3 जून 2022 को रिलीज किया गया था. अभिनेता कमल हासन ने फिल्म की सफलता के लिए प्रशंसकों का सोशल मीडिया के जरिये शुक्रिया अदा किया.
कमल हासन ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट करते हुए कहा, "प्रशंसकों के समर्थन के साथ, 'विक्रम' ने अब सिनेमाघरों में 100 दिन का आंकड़ा छू लिया है. मैं बहुत खुश हूं. अपने दिल में, मैं आप सभी को गले लगाता हूं. जो पीढ़ियों से मेरी प्रशंसा करते आ रहे हैं. मैं हर उस व्यक्ति को दिल से धन्यवाद देता हूं जो 'विक्रम' की जीत का हिस्सा थे. छोटे भाई लोकेश को मेरी शुभकामनाएं और प्यार."
लोगों की तारीफों से सराबोर 'विक्रम' लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म ने न केवल भारतीय व्यापार जगत के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार को भी प्रभावशाली ढंग से प्रभावित किया है. 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिये है. इसके साथ ये फिल्म आधिकारिक तौर पर तमिलनाडु में नंबर वन ग्रॉसर बन गई है.
इस फिल्म में अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) के काम की जमकर तारीफ हुई. इसके साथ फहद फासिल (Fahadh Faasil) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के भी काम को फैंस ने सराहा है. फिल्म की कमाई अभी तक जारी है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि विक्रम (Vikram) अभी और कितनी कमाई करती है.
कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे Ranbir Kapoor, इस चीज से बचने के लिए फिल्मी दुनिया में रखा था कदम