Kanguva Box Office Collection Day 1: तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित पीरियड फैंटेसी एक्शन ड्रामा 'कंगुवा' 14 नवंबर को काफी हाईप और एक्सपेक्टेशन के बीच रिलीज हुई. हालांकि फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘कंगुवा’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘कंगुवा’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म का इतना बज था कि इसकी जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी और लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो ‘कंगुवा’ की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स की तो काफी तारीफ हो रही है लेकिन फिल्म को फर्स्ट डे देखने वालों को इसकी कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस में दम नजर नहीं आया है. दर्शकों को फिल्म देखने बाद ठगा सा महसूस हो रहा है. इसी के साथ ‘कंगुवा’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ की कमाई की है.
- हलांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
वीकेंड पर ‘कंगुवा’ की कमाई में आएगी तेजी?
‘कंगुवा’ की ओपनिंग शानदार नहीं रही है. अब 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में वीकेंड पर तेजी आएगी और ये बंपर कलेक्शन करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
‘कंगुवा’ स्टार कास्ट
‘कंगुवा’ में सूर्या ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश जैसे कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्माण केई ज्ञानवेल राजा, वी वामसी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति ने जॉइंटली स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन्स बैनर के तहत किया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वेट्री पलानीसामी ने संभाली थी और निषाध यूसुफ ने इसके एडीटर के रूप में काम किया था. देवी श्री प्रसाद ने बैकग्राउंड स्कोर और धुनों सहित फिल्म के पूरे साउंडट्रैक को कंपोज किया है.
ये भी पढ़ें:-स्ट्रगल के दिनों में वड़ा पाव खाकर किया गुजारा, आज करोड़ों की मालकिन बनीं सुम्बुल तौकीर, जानें नेटवर्थ