Kanguva Box Office Collection: सूर्या और बॉबी देओल स्टारर तमिल फिल्म 'कंगुवा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. शिवकुमार जयकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कंगुवा' को के.ई. ज्ञानवेल राजा प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में ज्ञानवेल ने अपकमिंग फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने का दावा किया है.


'कंगुवा' के प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा को उम्मीद है कि ये तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट बनकर सामने आने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वे 'कंगुवा' के साथ 1000 करोड़ का नया ट्रेंड लाने वाले हैं और क्या उन्हें यकीन है कि ये फिल्म तमिल सिनेमा में 1000 करोड़ की पहली फिल्म बनेगी? 






फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए खास प्लानिंग
के.ई. ज्ञानवेल राजा ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं स्टूडियो ग्रीन से GST जमा करने और 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने की प्लानिंग कर रहा हूं. फ्यूचर में, कोई भी पार्टी असल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट को कंफर्म करने के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ इस जानकारी को चेक कर सकते हैं.'


2000 करोड़ रुपए छापेगी फिल्म
इंटरव्यू में 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर से पूछा गया कि उन्हें यकीन है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ क्लब में शामिल होकर इतिहास रचेगी? ज्ञानवेल ने कहा- 'मैं 2000 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद कर रहा हूं और आप इसे 1000 करोड़ रुपये से कम क्यों आंक रहे हैं?'


7 अलग देशों में हुई फिल्म की शूटिंग
बता दें कि 'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में से एक है. इसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है. मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है. मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है.


फिल्म में है बड़ा वॉर सीक्वेंस
'कंगुवा' को कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, इसमें सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है. इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके.


ये भी पढ़ें: सलमान खान की Y+ सिक्योरिटी हुई टाइट, घर से फॉर्म हाउस तक, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस