Kanguva Loud Background Score To Be Fixed: सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' ने 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म को लेकर फैंस में गजब की एक्साइटमेंट थी, लेकिन रिलीज के बाद 'कंगुवा' क्रिटिसिज्म का शिकार हो गई. जोरदार बैकग्राउंड स्कोर की वजह से दर्शक फिल्म पर नेगेटिव फीडबैक दे रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म मेकर ज्ञानवेल राजा ने रिलीज के बाद 'कंगुवा' में अहम बदलाव करने का फैसला लिया है.
पिंकविला से बातचीत के दौरान ज्ञानवेल राजा ने कहा, हमने सभी एक्जिबीटर्स से बात की है और उनसे रिक्वेस्ट की है कि वे आवाज से जुड़े नेगेटिव रिस्पॉन्स को खत्म करने के लिए साउंड वॉल्युम को दो अंक कम कर दें. ये डीएसपी की गलती नहीं है; शोर साउंड मिक्सिंग की वजह से है और इसे आज रात के शो में ठीक कर लिया जाएगा.
'शुरुआती 20 मिनटों के बारे में कुछ नेगेटिव...'
ज्ञानवेल राजा ने सूर्या की 'कंगुवा' को सोशल मीडिया पर मिल रहे नेटेगिव फीडबैक के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ऑडियंस तो फिल्म के शुरू के 20 मिनट से दिक्कत है. फिल्म मेकर कहते हैं- 'शुरुआती 20 मिनटों के बारे में कुछ नेगेटिव फीडबैक के अलावा, हमें पेमेंट करने वाली जनता से फिल्म के बाकी हिस्सों के लिए कोई नेटेगिव फीडबैक नहीं मिला है.'
'कंगुवा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शिवा के डायरेक्शन में बनी 'कंगुवा' एक एक्शन-फैंटेसी फिल्म है. सूर्या फिल्म के लीड एक्टर हैं, वहीं बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी फिल्म में अहम रोल अदा करते नजर आए हैं. 'कंगुवा' की परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ कमाए, यानी 'कंगुवा' ने भारत में अब तक कुल 33 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.