(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kishore Twitter Suspended: ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर किशोर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा बयान नहीं इसकी वजह...'
Kishore Twitter Suspended: लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेता किशोर ने स्पष्ट किया है कि उनके ट्विटर अकाउंट के निलंबन और 'कंतारा' फिल्म पर उनके विवादास्पद पोस्ट के बीच कोई संबंध नहीं है.
Kishore Twitter Suspended: लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेता किशोर ने स्पष्ट किया है कि उनके ट्विटर अकाउंट के निलंबन और 'कंतारा' फिल्म पर उनके विवादास्पद पोस्ट के बीच कोई संबंध नहीं है. 'कांतारा' और 'शी' फेम किशोर के ट्विटर अकाउंट से पता चला कि इसे निलंबित कर दिया गया है और जल्द ही यह खबर वायरल हो गई.
इसके बाद राइट-विंगर्स ने खबर का जश्न मनाया और अन्य लोगों ने अभिनेता को अपना समर्थन दिया. इस दौरान किशोर ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. अभिनेता ने कहा, "मैं आमतौर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी राय साझा करता हूं. मैं ट्विटर पर शायद ही कभी राय साझा करता हूं. लोगों ने मुझे अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर हैंडल के निलंबन के बारे में बताया है."
View this post on Instagram
उन्होंने बताया, "जब मैंने सत्यापित किया, तो यह पता चला कि खाता 20 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था. यह हैकर्स की करतूत है. मुझे नहीं पता कि हैकर्स ने मेरे हैंडल पर क्या पोस्ट किया है." उन्होंने दोहराया, "कांतारा' फिल्म पर मेरे पोस्ट और खाते के निलंबन के बीच कोई संबंध नहीं है."
फैंस हो गए थे परेशान
एक्टर का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद से एक्टर के फैंस खासा चिंतित थे. अब उनके फैंस ने पोस्ट के कमेंट कर अपना रिएक्शन साझा किया है. एक यूजर ने लिखा, "कृपया अपना मोबाइल नंबर सुरक्षा के दूसरे स्तर के रूप में रखें". एक अन्य व्यक्ति ने सोचा कि क्या हो रहा है, और लिखा, "मम्म ... क्या चल रहा है?" यहां तक कि एक व्यक्ति ने केवल "हे भगवान!" जैसे ही यह पता चला कि किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया साइट पर उनके नाम को ट्रेंड करना शुरू कर दिया और कुछ ने नए ट्विटर मालिक एलन मस्क इसे लेकर सवाल भी किया था.
बता दें कि किशोर एक्टिविस्ट भी हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं. किशोर, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाई है, किसानों के मुद्दों को भी उठाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें-