Kantara ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मामले में बाहुबली-2 को छोड़ा पीछे, 5वें वीकेंड पर की रिकॉर्ड कमाई
Kantara Box Office Collection: कांतार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड कायर कर रही है. हिंदी वर्जन में रिलीज होने के बाद से फिल्म की कमाई में और ज्यादा इजाफा हुआ है.
Kantara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा’ का असाधारण प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने अब ऑल-टाइम रिकॉर्ड सेट करना शुरू कर दिया है. इसी के साथ बता दें कि ‘कांतारा’ ने अपने पांचवें वीकेंड में लगभग 36 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि पिछले हफ्ते से 14 प्रतिशत ज्यादा है. कंतारा के कलेक्शन में इजाफा डब किए गए वर्जन की वजह से हुआ है. इनमें से सभी में (तेलुगु को छोड़कर) पिछले सप्ताह से ज्यादा रिकॉर्ड बन रहे हैं. बता दें कि ‘कांतारा’ ने फिल्म बाहुबली 2 (23.20 करोड़ रुपये) के पांचवें वीकेंड के कलेक्शन को भी 55 प्रतिशत के भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है.
'कांतारा' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है
आम तौर पर, शुरुआती रिकॉर्ड तोड़ना आसान होता है और वे हर समय टूट जाते हैं लेकिन बाद के वीकेंड या वीक के रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होता है. ‘बाहुबली 2’ ने कई रिकॉर्ड सेट किए थे लेकिन अब ‘कांतारा’ धीरे-धीरे रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. ‘कांतारा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सोमवार से बुधवार तक का सबसे बड़ा चौथा रिकॉर्ड बनाया. जिसने फिल्म के नाम पर 6 सिंगल डे का रिकॉर्ड बनाया, बाकी ‘बाहुबली 2’ के पास अब तक है. फिल्म जिस तरह से आगे बढ़ रही है और उसे देखते हुए लग रहा है कि ‘कंतारा’ अगले कुछ हफ्तों में कई और ऑल टाइम डेली और वीकली रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने जा रही है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा'का कलेक्शन
- सप्ताह एक – रु 26.75 करोड़
- सप्ताह दो – रु 37.25 करोड़
- सप्ताह तीन - रु 75 करोड़
- सप्ताह चार – रु 70.75 करोड़
- 5 वां शुक्रवार - रु 8.25 करोड़
- 5 वां शनिवार - रु 13 करोड़
- 5 वां रविवार – रु 14.50 करोड़
- कुल - रु 245.50 करोड़
'कांतारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का क्षेत्रीय रिकॉर्ड
- कर्नाटक - रु 140 करोड़
- एपी / टीएस - रु 40.50 करोड़
- तमिलनाडु – रु 5.75 करोड़
- केरल – रु 8.25 करोड़
- उत्तर भारत – रु.51 करोड़
14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के लिए रिलीज हुई थी 'कांतारा'
बता दें कन्नड़ भाषा में बनी 'कांतारा' (Kantara) फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. इसके बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया था.
ये भी पढ़ें:-तलाक की खबरों के बीच Charu Asopa का शॉकिंग खुलासा, प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव सेन ने दिया था धोखा!