Kantara: 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पौन्नियन सेल्वन-गॉड फादर को छोड़ा पीछे, 9वें दिन कलेक्शन में आया भारी उछाल
Kantara Collection: फिल्म कांतारा ने अपने शानदार प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. आलम ये है कि अब ये फिल्म कमाई के मामले में पौन्नियन सेल्वन 1 और गॉड फादर से आगे निकल गई है.
Kantara Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की पैन इंडिया फिल्म कांतारा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले कन्नड़ भाषा में धमाल मचाने वाली कांतारा (Kantara), अब हिंदी वर्जन में भी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पौन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) और सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiravjeevi) की फिल्म गॉड फादर को पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से आगे निकली कांतारा
14 अक्टूबर को हिंदी रिलीज के बाद से कांतारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. रविवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 9वें दिन के आंकड़े पेश किए हैं. तरण के मुताबिक 9वें दिन कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है. हिंदी रिलीज के 9वें दिन कांतारा ने 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही कांतारा की हिंदी बेल्ट में कुल कमाई 19.60 करोड़ हो गई है. दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन तक पौन्नियन सेल्वन 1 का कुल हिंदी वर्जन कलेक्शन 14.25 करोड़ रहा था. इसके अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार चिरंजीवी की गॉड फादर (God Father) 9 दिन तक कुल 9.03 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि इस मामले में फिलहाल कांतारा इन दोनों फिल्मों से आगे निकल गई है.
View this post on Instagram
दूसरे सप्ताह में कांतारा की धमाकेदार शुरुआत
हिंदी रिलीज के दूसरे सप्ताह में ऋषभ स्टारर कांतारा (Kantara) की कमाई रूकने का नाम नहीं ले रही है. कांतारा ने दूसरे हफ्ते में 8वें दिन 2.05 करोड़ और 9वें दिन 2.55 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके साथ ही सेकेंड वीक के इन दो दिनों में कांतारा ने 4.60 करोड़ की बंपर कमाई की है. वहीं दुनियाभर में भी कांतारा कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांतारा ने वर्ल्डवाइड अब तक 170 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Malaika Arora: सलमान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा हैं करोड़ो की मालकिन, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग